यमुनानगर: इंडियन नेशनल लोकदल ने विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची की जारी कर दी है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी. इनेलो ने पार्टी के एकमात्र विधायक अभय चौटाला को ऐलनाबाद विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. यमुनानगर से दिलबाग सिंह, रादौर से श्याम सिंह राणा, बहादुरगढ़ से स्वर्गीय नफे सिंह राठी के परिवार के सदस्य और महेंद्रगढ़ से सुरेंद्र कौशिक को चुनावी मैदान में उतारा है.
इनेलो ने श्याम सिंह राणा को रादौर से दिया टिकट: हैरानी की बात ये है कि इनेलो ने श्याम सिंह राणा को रादौर से उम्मीदवार बनाया है. जबकि वो इनेलो को छोड़ने का मन बना चुके हैं. श्याम सिंह राणआ बीजेपी में जाने का ऐलान कर चुके हैं. 5 जुलाई को वो बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे. इनेलो ने फिर भी उनको रादौर विधानसभा सीट से टिकट दिया है. श्याम सिंह राणा फिलहाल इनेलो के राष्ट्रीय संगठन सचिव हैं.
बीजेपी में शामिल होंगे श्याम सिंह राणा: श्याम सिंह राणा ने कहा कि इनेलो पार्टी में कोई कमी नहीं है, लेकिन कार्यकर्ताओं की आवाज को सुनते हुए उन्होंने एक बार फिर भाजपा में जाने का फैसला लिया है. श्याम सिंह राणा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में सबने देखा कि इनेलो ने कड़ी मेहनत की, लेकिन रुझानों में इनेलो जनता के बीच में अपना विश्वास नहीं कायम कर पाई. इसलिए उन्होंने कार्यकर्ताओ से विचार विमर्श कर भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया.
आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए @OfficialINLD के प्रत्याशियों की पहली सूची :
— Rampal Majra (@MajraRampal) July 1, 2024
📌46 ऐलनाबाद - चौ. अभय सिंह चौटाला
📌9 यमुनानगर - श्री दिलबाग सिंह
📌10 रादौर - श्री श्याम सिंह राणा
📌64 बहादुरगढ़ - स्व. चौ. नफ़े सिंह राठी जी के परिवार के सदस्य
📌69 महेंद्रगढ़ - श्री…
'इनेलो का ग्राफ गिरा': उन्होंने कहा कि प्रदेश में इनेलो का ग्राफ गिरता जा रहा है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की कोई भी चीज कभी भी स्थिर नहीं रहती. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि स्वर्गीय मंगल सेन और स्वर्गीय देवीलाल ने मिलकर संघर्ष किया और नतीजा ये रहा कि उन्होंने कांग्रेस के तानाशाह को हराकर हरियाणा में सरकार बनाई. जिसमें भाजपा गठबंधन में थी. भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी होने के कारण मजबूत होती चली गई और इनेलो कमजोर होती गई.
रौदार से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा: श्याम सिंह राणा ने रादौर से चुनाव लड़ने के सवाल पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हर नेता की इच्छा होती है कि वो अपने अधिकार क्षेत्र में ही चुनाव लड़े और लड़ना भी चाहिए. उन्होंने कहा कि जहां पार्टी सही समझेगी. वो वहां से चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच टक्कर है. पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उनके अच्छे मित्र हैं. विपक्ष में रहते हुए दोनों धरना प्रदर्शनों में भी शामिल रहे हैं. 2014 विधानसभा चुनाव जीतने के बाद वो दोनों एक साथ विधानसभा में एक ही बेंच पर बैठा करते थे.
बीेजपी छोड़ इनेलो में शामिल हुए थे श्याम सिंह राणा: आपको बता दें कि श्याम सिंह राणा ने 2007 में भाजपा ज्वाइन की थी. 2009 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की टिकट पर रादौर से चुनाव लड़े और 13750 वोट हासिल किया. 2024 में उन्होंने इनेलो के राजकुमार गुप्ता को हराकर 67800 मत प्राप्त किए थे. 2020 में वो भाजपा को छोड़ इनेलो में शामिल हुए थे. अब एक बार फिर श्याम सिंह राणा 5 जुलाई को घर वापसी करने जा रहे हैं.