रुड़की: दो दिन पहले हुए सड़क हादसे में घायल दोनों युवकों में से एक युवक की अस्पताल में मौत हो गई है. तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी थी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे. हादसे के बाद भीड़ ने जमकर हंगामा किया था और कार में तोड़फोड़ की थी. पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था.
रिश्तेदारी में आया था पंकज: बता दें कि, हरियाणा के गुड़गांव निवासी पंकज अपनी रिश्तेदारी में मंगलौर कोतवाली के तांसिपुर गांव आया था. बीती 22 सितंबर को पंकज अपने रिश्तेदार के साथ बाइक पर सवार होकर रुड़की आ रहा था. जैसे ही ये लोग गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाडली गुर्जर गांव स्थित तेलीवाला गांव पहुंचे, तभी सामने की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उन्हें टक्कर मार दी और कार एक परचून की दुकान में जा घुसी.
पंकज ने उपचार के दौरान तोड़ा दम: टक्कर लगने के बाद दोनों युवक नाले में जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. गुस्साए लोगों ने कार में लाठी-डंडों और हथोड़े से तोड़फोड़ की. जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल युवकों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लिया और गांव में सुरक्षा के लिहाज से फोर्स को तैनात किया था. इसके बाद पंकज के परिजन उपचार के लिए उसे गुड़गांव लेकर गए, जहां पर घायल पंकज ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्रवाई: सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि उपचार के दौरान पंकज नाम के युवक की मौत हो गई है. कार चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि कार में तोड़फोड़ करने वाले लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें-