पलामूः लोकसभा चुनाव से पहले बिहार, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में केंद्रीय बलों की तैनाती की जानी है. लोकसभा चुनाव को लेकर पलामू गढ़वा और लातेहार के इलाके में केंद्रीय बल के अलावा राजस्थान, गुजरात, आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों की पुलिस को भी तैनात किया जाना है. केंद्रीय बल और बाहर की पुलिस के आगमन को लेकर तीनों जिलों में तैयारी की जा रही है और आधारभूत संरचनाओं को विकसित किया जा रहा है. पुलिस के वरीय अधिकारी लगातार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार पलामू में 40 कंपनी के करीब केंद्रीय बलों का आगमन होना है. वहीं गढ़वा और लातेहार के इलाके में भी 20-20 कंपनियों से भी अधिक केंद्रीय बलों का आगमन होना है. पलामू के जोनल आईजी नरेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि लोकसभा चुनाव के दौरान बाहर के राज्य के पुलिस और केंद्रीय बल को लेकर तैयारी की जा रही है. जवानों को ठहरने और उनके लिए अन्य आधारभूत संरचनाओं को तैयार किया जा रहा है. इस संबंध में पुलिस अधिकारी निर्देशित किए गए हैं.
जवानों को एक्सपर्ट देंगे इलाके की जानकारी
लोकसभा चुनाव के दौरान बाहर के राज्यों से आने वाले पुलिस और केंद्रीय बलों को स्थानीय पुलिस के अधिकारी एवं एक्सपर्ट कई बिंदुओं पर जानकारी देंगे. एक्सपर्ट बाहरी बलों को लैंड माइंस के प्रकार और इससे निबटने के बारे में भी ट्रेनिंग देंगे. जिस इलाके में जवानों का तैनात किया जाएगा, उस इलाके की भौगोलिक और सामाजिक जानकारी जवानों को उपलब्ध करवाई जाएगी.
बाहर के राज्यों से आने वाली पुलिस एवं केंद्रीय बलों के साथ स्थानीय पुलिस के अधिकारी भी तैनात रहेंगे. गढ़वा और लातेहार में चार बटालियन से भी अधिक केंद्रीय बल तैनात हैं. छत्तीसगढ़, बिहार और उत्तर प्रदेश सीमावर्ती इलाके के बारे में बाहरी बलों को पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी. इससे पहले झारखंड पुलिस की स्पेशल टीम ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को ट्रेनिंग दी है.
ये भी पढ़ेंः
तीन दशक बाद सीआरपीएफ के बिना लोकसभा चुनाव कराना बड़ी चुनौती! तैयारी में जुटा है महकमा