बहरोड़. जिला अस्पताल में बदमाशों के आने की सूचना पर अस्पताल में हड़कंप मच गया. मामले की सूचना लगते ही बहरोड़ सदर और सीटी थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा. हालांकि जिस युवक ने यह सूचना दी, वह सनकी निकला. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
बहरोड़ सीटी थाना प्रभारी महेश तिवाड़ी ने बताया कि शनिवार दोपहर को फोन के जरिए सूचना मिली की बहरोड़ जिला अस्पताल में कुछ बदमाश हथियार लेकर आए हैं और किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. जिस पर आनन-फानन में पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. जिला अस्पताल की चप्पे चप्पे पर तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन तलाशी में कुछ भी नहीं मिला. अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं.
पढ़ें: Fake Call: पदोन्नति के लिए फर्जी आईएएस से करवाया संस्थान सचिव को फोन, मामला दर्ज
मरीजों के परिजनों में मचा हड़कंप: जिला अस्पताल में अचानक से भारी पुलिस बल देख मरीजों के परिजन सकते में आ गए. वहीं पुलिस के द्वारा कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. इस दौरान पुलिस के द्वारा अस्पताल परिसर में खड़े सभी वाहनों को सघनता से जांच की गई. थाना प्रभारी ने बताया कि बाद में जिस युवक ने फोन पर बदमाशों के आने की सूचना दी, उससे पूछताछ की, तो युवक सनकी पाया गया. उससे पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें: Udaipur Police Action: उदयपुर पुलिस ने फर्जी कॉल सेंटर पर मारा छापा, तीन युवतियों समेत 11 गिरफ्तार
गैंगस्टर विक्रम लादेन पर भी हुआ था हमला: बहरोड़ जिला अस्पताल में दो साल पहले गैंगस्टर जसराम गुर्जर गैंग के द्वारा गैंगस्टर विक्रम लादेन पर बदमाशों के द्वारा फायरिंग की गई थी. जिसमें लादेन बाल-बाल बच गया था. पुलिस के द्वारा इस मामले में एक बदमाश को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया था. जबकि गैंगस्टर रहे जसराम गुर्जर के भाई को बाद में गिरफ्तार किया था. गैंगवार को देखते हुए भी बहरोड़ पुलिस अलर्ट मोड़ में थी.