भोपाल। जमकर माथापच्ची के बाद कांग्रेस ने अपने सभी उम्मीदवारों को ऐलान जरूर कर दिया हो, लेकिन टिकट को लेकर पार्टी में खुलकर बगावत शुरू हो गई है. प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों पर पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ पार्टी पदाधिकारी ही विरोध जता रहे हैं. मुरैना सीट पर सत्यपाल सिंह सिकरवार को उम्मीदवार बनाए जाने पर विधायक राम निवास रावत ने नाराजगी जता दी है. इसी तरह ग्वालियर और बालाघाट लोकसभा सीट पर भी पार्टी को अपनों के ही विरोध का सामना करना पड़ रहा है, उधर इसको लेकर पूछे गए सवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बोले छोटे सवालों का जवाब मिलेंगे.
तीन सीटों पर कांग्रेस में अंतर्कलह
कांग्रेस ने लंबी मशक्कत के बाद मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से सत्यपाल सिंह सिकरवार को अपना उम्मीदवार बनाया है, लेकिन उनके नाम के ऐलान के साथ ही पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और विजयपुर से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत ने खुलकर इसका विरोध कर दिया है. उन्होंने कहा कि बिना सोचे-समझे कार्यकर्ताओं पर उम्मीदवार थोपना गलत है. उन्होंने मुरैना लोकसभा सीट पर मिली प्रभारी की भूमिका हटाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष को कह दिया है.
उधर ग्वालियर में पूर्व विधायक प्रवीण पाठक को टिकट दिए जाने को लेकर जिला अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा भी विरोध में खड़े हो गए हैं. उन्होंने कहा है कि पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दिया, जो कभी पार्टी के कार्यक्रमों में ही नहीं आता. अब जिला अध्यक्ष भी जिले चाहें बना दें. बालाघाट में उम्मीदवार के रूप में सम्राट सिंह सरस्वार को मैदान में उतारे के बाद पार्टी को सबसे बड़ा झटका कंकर मुंजारे के रूप में लग चुका है, जो अब बसपा के टिकट पर मैदान में उतर चुके हैं.
जीतू पटवारी बोले छोटे सवालों का जवाब नहीं
उधर जब इसको लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से सवाल किया गया तो, उन्होंने कहा कि 'सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ रहे हैं. बहुत सोच समझकर टिकट दिया गया है, जब चुनाव परिणाम आएंगे तो ऐसे छोटे-ओछे सवालों के जवाब मिलेंगे.