ETV Bharat / state

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान का भाजपा पर वार, बोले- 1 जून को राजनीतिक दशा और दिशा तय करेगी जनता - Himachal Congress - HIMACHAL CONGRESS

हिमाचल प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने बीजेपी सरकार पर जुबानी हमला किया. उन्होंने शिमला में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि बीजेपी लगातार कांग्रेस पर आरोप लगा रही है कि कांग्रेस ने अभी तक के कार्यकाल में कुछ नहीं किया, लेकिन हम बताना चाहेंगे कि... पढ़ें पूीर ख

HARSHWARDHAN CHAUHAN PC IN SHIMLA
उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए.
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 2, 2024, 6:33 PM IST

शिमला: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हिमाचल में बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर भाजपा प्रदेश सरकार पर कई तरह के आरोप लगा रही है, लेकिन अभी सरकार को केवल 15 महीने का समय हुआ है और यह समय किसी भी दल की सरकार के लिए लंबा चौड़ा समय नहीं होता, लेकिन इसके बाद भी सरकार ने छोटे से कार्यकाल में कई उपलब्धियां को हासिल किया है. हिमाचल में लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने एक साल की उपलब्धियों और राज्यसभा चुनाव के दौरान सरकार को गिराने के लिए रचे गये षड्यंत्र को लेकर घेरना शुरू कर दिया है. यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार में उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने भाजपा पर निशाना साधा. उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हिमाचल में बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर भाजपा प्रदेश सरकार पर कई तरह के आरोप लगा रही है, लेकिन अभी सरकार को केवल 15 महीने का समय हुआ है और यह समय किसी भी दल की सरकार के लिए लंबा चौड़ा समय नहीं होता, लेकिन इसके बाद भी सरकार ने छोटे से कार्यकाल में कई उपलब्धियां को हासिल किया है.

हर्षवर्धन ने कहा कि विपक्ष पूछता है कि कांग्रेस ने जनता से किए गए वादों को लेकर अभी तक क्या किया है? उन्होंने कहा कि मैं भाजपा को बताना चाहता हूं कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव के समय जनता से किए गए अधिकतर वादों को पूरा कर लिया है. इसमें सत्ता संभालते ही सबसे पहले ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया गया है. जिसका लाभ 1.36 लाख सरकारी कर्मचारियों को हुआ है. उन्होंने कहा कि खराब वित्तीय हालात के बावजूद प्रदेश भर में महिलाओं को 1 अप्रैल से 1500 रुपये की पेंशन देने के चुनावी वादे को भी सरकार ने पूरा किया गया, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दलबल के साथ चुनाव आयोग में इस योजना को रोकने की शिकायत लेकर पहुंच गए. उन्होंने कहा कि भाजपा को लग रहा है कि पार्टी अब लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव में जीत नहीं सकती है, तभी इसी तरह के षड्यंत्र सरकार के खिलाफ रचे जा रहे हैं. लेकिन हिमाचल की जनता समझदार है वे भाजपा को इन हथकंडों का मुंह तोड़ जवाब देगी.

'सरकार गिराने का षड्यंत्र भाजपा पर ही भारी'

उद्योग मंत्री उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कि भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की पूर्ण बहुमत वाली सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा था, लेकिन भाजपा सरकार को अस्थिर करने में नाकाम रही. हालांकि इस दौरान इस दौरान भाजपा 6 विधायकों को लालच देकर अपने पक्ष में करने को लेकर जरूर कामयाब हुई है. भाजपा ने सभी बागियों को टिकट भी थमा दिए हैं, लेकिन ऐसा करने से भाजपा के अपने ही लोग नाराज हो गए हैं. जिसमें कई नेताओं ने तो पार्टी छोड़ने तक का ऐलान कर दिया है. ऐसे में भाजपा का रचा गया षड्यंत्र उन पर भारी पड़ गया है. उन्होंने कहा कि इन हालातों से बाहर निकालने के लिए भाजपा डैमेज कंट्रोल करने में जुटी है. लेकिन जनता में भाजपा को सबक सिखाने का मन बना लिया है.

'5 साल में एक लाख नौकरियां का किया है वादा'

हर्षवर्धन चौहान ने भाजपा की ओर से लगाए जा रहे 1 साल में 5 लाख नौकरियां देने के आरोपी का भी खंडन किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी एक साल में 5 लाख नौकरियां देने का वादा नहीं किया था. चुनाव के समय पार्टी ने 5 साल में एक लाख नौकरियां देने का वादा किया था. हर्षवर्धन ने कहा कि 1 साल में 5 लाख नौकरियां देना किसी भी दल की सरकार के लिए संभव नहीं है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं को जो नौकरियां देने का वादा किया था. इसमें सरकार ने विभिन्न विभागों में 22 हजार पद स्वीकृत कर दिए हैं. जिसे अब जल्द ही भरा जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल में जो नौकरियां की प्रक्रिया में विराम लगा है, उसकी वजह पूर्व की जय राम सरकार है. हिमाचल में नौकरियां को बेचने का षड्यंत्र रचा . जिसका खामियाजा प्रदेश के लाखों युवाओं को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस मामले को लेकर सीबीआई से जांच करने की भी मांग की थी.

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के खोलने का फैसला भी लागू कर दिया है. जहां जमीन उपलब्ध है उन स्कूलों के लिए 5 करोड़ की राशि भी जारी की जा चुकी है. ऐसे में अब पहली कक्षा से इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई शुरू होगी. इसी तरह से हर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श चिकित्सालय खोले जा रहे हैजहां लोगों को सरकार बेसिक सुविधा उपलब्ध करवाएगी.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस कर रही मेरे बारे में दुष्प्रचार, सेवक की तरह करूंगी मंडी की सेवा: कंगना रनौत - Lok Sabha Elections 2024

शिमला: उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हिमाचल में बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर भाजपा प्रदेश सरकार पर कई तरह के आरोप लगा रही है, लेकिन अभी सरकार को केवल 15 महीने का समय हुआ है और यह समय किसी भी दल की सरकार के लिए लंबा चौड़ा समय नहीं होता, लेकिन इसके बाद भी सरकार ने छोटे से कार्यकाल में कई उपलब्धियां को हासिल किया है. हिमाचल में लोकसभा और 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने एक साल की उपलब्धियों और राज्यसभा चुनाव के दौरान सरकार को गिराने के लिए रचे गये षड्यंत्र को लेकर घेरना शुरू कर दिया है. यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार में उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने भाजपा पर निशाना साधा. उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि हिमाचल में बदल रहे राजनीतिक घटनाक्रमों को लेकर भाजपा प्रदेश सरकार पर कई तरह के आरोप लगा रही है, लेकिन अभी सरकार को केवल 15 महीने का समय हुआ है और यह समय किसी भी दल की सरकार के लिए लंबा चौड़ा समय नहीं होता, लेकिन इसके बाद भी सरकार ने छोटे से कार्यकाल में कई उपलब्धियां को हासिल किया है.

हर्षवर्धन ने कहा कि विपक्ष पूछता है कि कांग्रेस ने जनता से किए गए वादों को लेकर अभी तक क्या किया है? उन्होंने कहा कि मैं भाजपा को बताना चाहता हूं कि कांग्रेस सरकार ने चुनाव के समय जनता से किए गए अधिकतर वादों को पूरा कर लिया है. इसमें सत्ता संभालते ही सबसे पहले ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया गया है. जिसका लाभ 1.36 लाख सरकारी कर्मचारियों को हुआ है. उन्होंने कहा कि खराब वित्तीय हालात के बावजूद प्रदेश भर में महिलाओं को 1 अप्रैल से 1500 रुपये की पेंशन देने के चुनावी वादे को भी सरकार ने पूरा किया गया, लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर दलबल के साथ चुनाव आयोग में इस योजना को रोकने की शिकायत लेकर पहुंच गए. उन्होंने कहा कि भाजपा को लग रहा है कि पार्टी अब लोकसभा और छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव में जीत नहीं सकती है, तभी इसी तरह के षड्यंत्र सरकार के खिलाफ रचे जा रहे हैं. लेकिन हिमाचल की जनता समझदार है वे भाजपा को इन हथकंडों का मुंह तोड़ जवाब देगी.

'सरकार गिराने का षड्यंत्र भाजपा पर ही भारी'

उद्योग मंत्री उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कि भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की पूर्ण बहुमत वाली सरकार को गिराने का षड्यंत्र रचा था, लेकिन भाजपा सरकार को अस्थिर करने में नाकाम रही. हालांकि इस दौरान इस दौरान भाजपा 6 विधायकों को लालच देकर अपने पक्ष में करने को लेकर जरूर कामयाब हुई है. भाजपा ने सभी बागियों को टिकट भी थमा दिए हैं, लेकिन ऐसा करने से भाजपा के अपने ही लोग नाराज हो गए हैं. जिसमें कई नेताओं ने तो पार्टी छोड़ने तक का ऐलान कर दिया है. ऐसे में भाजपा का रचा गया षड्यंत्र उन पर भारी पड़ गया है. उन्होंने कहा कि इन हालातों से बाहर निकालने के लिए भाजपा डैमेज कंट्रोल करने में जुटी है. लेकिन जनता में भाजपा को सबक सिखाने का मन बना लिया है.

'5 साल में एक लाख नौकरियां का किया है वादा'

हर्षवर्धन चौहान ने भाजपा की ओर से लगाए जा रहे 1 साल में 5 लाख नौकरियां देने के आरोपी का भी खंडन किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी एक साल में 5 लाख नौकरियां देने का वादा नहीं किया था. चुनाव के समय पार्टी ने 5 साल में एक लाख नौकरियां देने का वादा किया था. हर्षवर्धन ने कहा कि 1 साल में 5 लाख नौकरियां देना किसी भी दल की सरकार के लिए संभव नहीं है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं को जो नौकरियां देने का वादा किया था. इसमें सरकार ने विभिन्न विभागों में 22 हजार पद स्वीकृत कर दिए हैं. जिसे अब जल्द ही भरा जाएगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल में जो नौकरियां की प्रक्रिया में विराम लगा है, उसकी वजह पूर्व की जय राम सरकार है. हिमाचल में नौकरियां को बेचने का षड्यंत्र रचा . जिसका खामियाजा प्रदेश के लाखों युवाओं को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इस मामले को लेकर सीबीआई से जांच करने की भी मांग की थी.

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार ने हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल के खोलने का फैसला भी लागू कर दिया है. जहां जमीन उपलब्ध है उन स्कूलों के लिए 5 करोड़ की राशि भी जारी की जा चुकी है. ऐसे में अब पहली कक्षा से इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई शुरू होगी. इसी तरह से हर विधानसभा क्षेत्र में आदर्श चिकित्सालय खोले जा रहे हैजहां लोगों को सरकार बेसिक सुविधा उपलब्ध करवाएगी.

ये भी पढ़ें- कांग्रेस कर रही मेरे बारे में दुष्प्रचार, सेवक की तरह करूंगी मंडी की सेवा: कंगना रनौत - Lok Sabha Elections 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.