लखनऊ : प्रदेश की 32 औद्योगिक इकाइयों को 1,333 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि का वितरण और 4,500 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश के लिए दस औद्योगिक इकाइयों को शुक्रवार को लोक भवन में लेटर ऑफ कंफर्ट वितरित किया गया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में आए दिन प्रदेश में दंगे होते थे. महीनों कर्फ्यू लगा रहा था. जब प्रदेश में व्यक्ति ही सुरक्षित नहीं रहेगा, तो पूंजी क्या सुरक्षित रहेगी. सीएम योगी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में यहां के नौजवानों के सामने पहचान का संकट था. वहीं आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आज उत्तर प्रदेश में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और ईज ऑफ लिविंग की स्थित बेहतर हुई है. कहा कि प्रदेश में 27 सेक्टोरियल पॉलिसी लागू है. ऐसी पॉलिसी को बनाने के लिए हमने स्टेकहोल्डर्स से सुझाव लिए हैं. उसमें शासन के दायरे में रहकर जो बिंदु जोड़े जा सकते थे, उन्हें हमने जोड़ा.
32 औद्योगिक इकाइयों को ₹1,300 करोड़ से अधिक की प्रोत्साहन राशि का संवितरण एवं ₹4,500 करोड़ से अधिक के निवेश हेतु 10 औद्योगिक इकाइयों को 'लेटर ऑफ कंफर्ट' के वितरण हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में... https://t.co/b2ZawXWfuU
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 30, 2024
पहले थे अव्यवस्था, अराजकता का माहौल: अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश में अव्यवस्था, अराजकता और अपराध का माहौल था, क्योंकि पूर्ववर्ती सरकार की सोच संकीर्ण थी. उनके पास कोई विजन नहीं था. आज प्रदेश में कानून का राज है और निवेश का बेहतर माहौल है. यही वजह है कि निवेश के मामले में उत्तर प्रदेश भारत का ड्रीम डेस्टिनेशन बन गया है. उन्होंने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिनके लिए उत्तर प्रदेश में निवेश के बारे में सोचना भी असंभव था, वह देख लें हमारी सरकार ने असंभव को संभव करके दिखाया है. सीएम योगी ने कहा कि फरवरी 2023 में आयोजित हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से प्रदेश को 40 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं. उसमें से 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से धरातल पर उतर चुके हैं.
The historical inauguration of Samsung's mobile manufacturing facility in Noida marked a significant milestone, establishing one of the world's largest electronics ecosystems.
— Government of UP (@UPGovt) August 30, 2024
With the guidance of Hon'ble PM Shri @NarendraModi ji and the support of #UPCM Shri @myogiadityanath… pic.twitter.com/rosDE8NRmo
प्रदेशभर में 125 सीएम फेलो: योगी ने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं के समाधान के लिए हमारी सरकार ने प्रदेशभर में 125 सीएम फेलो तैनात किए हैं, जो औद्योगिक विकास विभाग के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं. अपराध, अपराधी और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार ने निवेशकों से जो कमिटमेंट किया है, उन्हें धरातल पर उतारने में कोई संकोच नहीं है. निवेशकों को सहूलियत देने के लिए शासन की नीति के अंतर्गत डबल इंजन की सरकार सारे बैरियर तोड़ेगी. कहा कि आज उत्तर प्रदेश भारत के विकास का बैरियर नहीं बल्कि पीएम मोदी के 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश भारत के विकास के ग्रोथ इंजन के रुप में कार्य कर रहा है. योगी ने कहा कि लखनऊ और उसके आसपास के छह जनपदों को जोड़कर स्टेट कैपिटल रीजन बना रहे हैं. इंडस्ट्री को हम लोगों ने ओपन एक्सेस की सुविधा दी है. वह रिन्यूएबल एनर्जी के माध्यम से भी ऊर्जा ले सकते हैं.
हम बिना झिझक के आज कह सकते हैं...
— Government of UP (@UPGovt) August 30, 2024
उत्तर प्रदेश सरकार न केवल पूरे देश की प्रगतिशील सरकार है, बल्कि सरकार की सोच, उनका जुनून, उनकी रफ्तार और लक्ष्यों के प्रति इनके समर्पण की तुलना किसी भी और प्रदेश से करना नामुमकिन है।
Ashok Leyland और Hinduja Group का सफर अभी उत्तर प्रदेश में… pic.twitter.com/OzqUofRWyU
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी', राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स के राज्य मंत्री अजीत पाल, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास अनिल सागर, निवेशक एवं अन्य लोग मौजूद थे.
इन प्रतिष्ठानों को मिली प्रोत्साहन राशि: ओमेक्स ऑटोज लि., अम्बुजा सीमेंट लि., जिंदल सॉल्यूशन लि., विसाका इंडस्ट्रीज लि., यूएएल उत्तर प्रदेश स्पर्श इंडस्ट्रीज प्रा. लि., सुयश पेपर मिल, मंगलम सीमेंट लि., पार्ले एग्रो प्रा. लि., वृंदावन एग्रो इंडस प्रा. लि., सीपी मिल्क प्रोडक्ट्स प्रा. लि., आरएलजे कॉनकास्ट प्रा. लि., बिरला कॉर्पोरेशन लि., अल्फा मिल्क फूड प्रोडक्ट्स प्रा. लि., महान मिल्क फूड प्रोडक्ट्स लि., वरुण बेवरेजेज लि., ईकोप्लस स्टील्स प्रा. लि., सैमसंग नोएडा, वरुण बेवरेजेज- हरदोई, श्री सीमेंट-बुलंदशहर, गैलेंट इस्पात लि.-गोरखपुर, आरसीसीपीएल- रायबरेली, पसवारा पेपर्स, स्पर्श इंडस्ट्रियल प्रा. लि.-कानपुर देहात, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स- नोएडा, श्री गंग इंडस्ट्रीज एंड एलायड प्रोडक्ट्स, जेके सीमेंट, सैमक्वांग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक प्रा. लि., लावा इंटरनेशनल लि., के. एच. वाटेक इंडिया प्रा. लि., सैमसंग डिस्प्ले नोएडा प्रा. लि., एचसीएल आईटी सिटी, लखनऊ प्रा. लि.
किसने क्या कहा
'उत्तर प्रदेश सरकार न केवल पूरे देश की प्रगतिशील सरकार है, बल्कि सरकार की सोच, उनका जुनून, उनकी रफ्तार और लक्ष्यों के प्रति इनके समर्पण की तुलना किसी भी और प्रदेश से करना नामुमकिन है. Ashok Leyland और Hinduja Group का सफर अभी उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ है. हमें भरोसा है कि आगे आने वाले समय में उत्तर प्रदेश हमारा One of the Most Preferred Investment Destination होगा.'
- शेनू अग्रवाल, प्रबंध निदेशक, अशोक लीलैंड
'नोएडा में सैमसंग की मोबाइल विनिर्माण सुविधा का ऐतिहासिक उद्घाटन एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ, जिसने दुनिया के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स पारिस्थितिकी तंत्रों में से एक की स्थापना की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग से सैमसंग ने नोएडा में नवाचार, डिजाइन और उत्पादन के क्षेत्र में एक व्यापक विनिर्माण केंद्र बनाया है. सैमसंग यूपी में निवेश करने के लिए प्रतिबद्ध है.'
- जेबी पार्क, अध्यक्ष और सीईओ, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स (साउथ वेस्ट एशिया)
गोरखपुर: सीएम योगी का डिग्री कॉलेज ऑनलाइन वोटिंग से कराएगा छात्रसंघ चुनाव : महाराणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय (एमपीपीजी) इस बार महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर द्वारा विकसित पूर्णतः स्वदेशी सॉफ्टवेयर से ऑनलाइन छात्रसंघ चुनाव कराने जा रहा है. महाविद्यालय के प्राचार्य और इस बार के छात्रसंघ चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार राव ने बताया कि शुक्रवार को कक्षा संचलन के साथ ही विद्यार्थियों के मासिक मूल्यांकन, व्यवहार और आचरण के आधार पर कुल 84 कक्षा प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया. इसके बाद अपराह्न 3 से 4:30 बजे तक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री और पुस्तकालय मंत्री के पदों के लिए पर्चा दाखिला हुआ. यहां छात्रसंघ चुनाव में पदाधिकारी का चुनाव लड़ने के लिए कक्षा प्रतिनिधि होना अनिवार्य है. शनिवार को सुबह 9 से 11.30 बजे तक पर्चा वापसी और जांच की प्रक्रिया के बाद अपराह्न 2.10 से प्रत्याशियों का योग्यता भाषण (क्वालिफाइंग स्पीच) होगा. इसके बाद शाम 4 से रात 9 बजे तक ऑनलाइन मतदान होगा और रात 11 बजे चुनाव परिणाम कॉलेज की वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा.
लखनऊ : योगी बोले- ओडीओपी उत्पादों को वैश्विक मार्केट तक पहुंचाने का माध्यम बन रहा ई-कॉमर्स : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फ्लिपकार्ट के उन्नाव व वाराणसी में वेयरहाउस का वर्चुअल माध्यम से आज लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमने डिजाइन, तकनीक, मार्केट समेत विभिन्न पहलुओं पर कार्य करके पैकेजिंग और एक्सपोर्ट पर फोकस किया, लेकिन इसको और गति देने का कार्य तब हुआ, जब फ्लिपकार्ट ग्रुप हमारे साथ जुड़ा और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के रूप में उसने सेवाएं देनी प्रारंभ कीं तो ओडीओपी योजना न केवल प्रदेश, बल्कि देश व दुनिया में प्रसिद्धि पाती दिखाई दी. स्वाभाविक रूप से ई-कॉमर्स के माध्यम से एक नए युग का सूत्रपात हुआ है. उन्होंने कहा कि यह स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दे रहा है और हर नागरिक को, चाहें व शहर में हो या फिर गांव में उसे इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से दुनिया के किसी भी मार्केट तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचाने का सामर्थ्य प्राप्त हुआ है, जो पहले कठिन था और असंभव सा लगता था. इस अवसर पर उन्होंने उत्तर प्रदेश में वेयरहाउसिंग नीति का लाभ लेकर कंपनियों को इस क्षेत्र में असीम संभावनाओं पर कार्य करने का भी आह्वान किया.