ETV Bharat / state

लाड़ली लक्ष्मी योजना का पैसा डकार गया युगपुरुष धाम? लगातार लग रहे गंभीर आरोप, कांग्रेस ने उठाए सवाल - Indore Yugpurushdham Scam - INDORE YUGPURUSHDHAM SCAM

इंदौर में आधा दर्जन से ज्यादा मासूम और अनाथ बच्चों की मौत के जिम्मेदार बताए जा रहे युगपुरुष धाम आश्रम प्रबंधन के खिलाफ अब फर्जी तरीके से लाड़ली लक्ष्मी योजना की राशि हड़पने के आरोप लगे हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि जिन अनाथ बच्चों के नाम पर संस्था प्रबंधन ने योजना का लाभ लिया है वह छात्राएं लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिहाज से ओवर ऐज थीं.

INDORE YUGPURUSH DHAM CASE
प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राकेश सिंह यादव ने लगाए गंभीर आरोप (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 9, 2024, 6:23 PM IST

इंदौर. इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना का फर्जी तरीके से लाभ लेने के लिए संस्था की प्राचार्य ने खुद ही बच्चियों की उम्र को कम दर्शाने वाला बोन टेस्ट सर्टिफिकेट जारी कर दिया. इसके अलावा फर्जी आधार कार्ड पर महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने अपात्र बच्चों के लिए भी योजना की राशि जारी कर दी. खास बात यह है कि तमाम बच्चों की राशि जिस खाते में आई वह खाता भी युगपुरुष धाम का ही बताया गया है.

प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राकेश सिंह यादव ने लगाए गंभीर आरोप (Etv Bharat)

कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

इस मामले में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राकेश सिंह यादव ने सप्रमाण दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए बताया कि इंदौर के युगपुरुष धाम ने रहने वाले जो दिव्यांग और मानसिक रूप से कमजोर बच्चे जो ठीक से चल और बोल भी नहीं पाते उन बच्चों के नाम पर संस्था के संचालकों ने न केवल बैंकों में खाते खुलवाए बल्कि बच्चों के नॉमिनी भी खुद बन गए. इसके अलावा इन बच्चों के नाम से राशि जारी करने के लिए जो आधार पंजीयन कराए गए वह भी संदिग्ध हैं.

परियोजना अधिकारी पर ये आरोप

इस मामले में अब महिला एवं बाल विकास विभाग कटघरे में है. राकेश सिंह यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरे मामले में परियोजना अधिकारी रामनिवास बुधौलिया की भूमिका संदिग्ध है. उन्होंने ही इस संस्था को एक करोड़ 25 लाख रुपए का अनुदान दिलवाया था और बच्चों की मौत के कुछ दिन पहले ही संस्था और वहां की व्यवस्थाओं को उत्कृष्ट श्रेणी का बताया था. अब संस्था प्राचार्य से उन्होंने ही मिली भगत करके शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया है.प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ शासन प्रशासन को एफआईआर दर्ज कराना चाहिए.

परियोजना अधिकारी ने कहा- ऐसा नहीं हो सकता

इधर इस मामले में जब विभाग के इंदौर कार्यालय में पड़ताल की गई तो विभाग के संबंधित कर्मचारियों का कहना है कि युगपुरुष धाम के बच्चों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया गया है. हालांकि इसके बारे में विस्तृत जानकारी परियोजना अधिकारी ही दे पाएंगे. वहीं इंदौर जिले के परियोजना अधिकारी रामनिवास बुधोलिया का कहना है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना की राशि गलत तरीके से जारी नहीं की जा सकती, ना की गई है. फिर भी इस मामले में रिकॉर्ड देखकर ही कुछ कहा जा सकता है.

संस्था की चार बच्चियां गायब

युगपुरष धाम आश्रम के रिकॉर्ड में ऐसे कई बच्चों के नाम हैं जिनका भौतिक रूप से सत्यापन नहीं हो सका है. फिलहाल ये बच्चे कहां हैं इनके बारे में संस्था का कहना है कि यह बच्चे अपने घर चले गए हैं. जबकि संस्था के पदाधिकारी बच्चों का पता ठिकाना तक बताने को तैयार नहीं हैं. इन्हें लेकर कांग्रेस का आरोप है कि हो सकता है अन्य बच्चों के साथ इन्हें भी चोरी छुपे श्मशान में दफना दिया गया हो.

Read more -

इंदौर का 'युगपुरुष धाम' बना बच्चों की मौत का एंट्री गेट, मासूमों की दर्दभरी झकझोरने वाली दास्तां

इस सप्ताह प्रस्तुत होगी जांच रिपोर्ट

युगपुरुष धाम में बच्चों की मौत से जुड़े मामले में उच्च स्तरीय जांच समिति अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. हालांकि, माना जा रहा है कि जांच रिपोर्ट में सिर्फ दूषित खान-पान और बच्चों की मौत किस कारण हुई सिर्फ इस बिंदु पर पड़ताल की गई है.

इंदौर. इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना का फर्जी तरीके से लाभ लेने के लिए संस्था की प्राचार्य ने खुद ही बच्चियों की उम्र को कम दर्शाने वाला बोन टेस्ट सर्टिफिकेट जारी कर दिया. इसके अलावा फर्जी आधार कार्ड पर महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने अपात्र बच्चों के लिए भी योजना की राशि जारी कर दी. खास बात यह है कि तमाम बच्चों की राशि जिस खाते में आई वह खाता भी युगपुरुष धाम का ही बताया गया है.

प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राकेश सिंह यादव ने लगाए गंभीर आरोप (Etv Bharat)

कांग्रेस ने लगाए गंभीर आरोप

इस मामले में प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राकेश सिंह यादव ने सप्रमाण दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए बताया कि इंदौर के युगपुरुष धाम ने रहने वाले जो दिव्यांग और मानसिक रूप से कमजोर बच्चे जो ठीक से चल और बोल भी नहीं पाते उन बच्चों के नाम पर संस्था के संचालकों ने न केवल बैंकों में खाते खुलवाए बल्कि बच्चों के नॉमिनी भी खुद बन गए. इसके अलावा इन बच्चों के नाम से राशि जारी करने के लिए जो आधार पंजीयन कराए गए वह भी संदिग्ध हैं.

परियोजना अधिकारी पर ये आरोप

इस मामले में अब महिला एवं बाल विकास विभाग कटघरे में है. राकेश सिंह यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरे मामले में परियोजना अधिकारी रामनिवास बुधौलिया की भूमिका संदिग्ध है. उन्होंने ही इस संस्था को एक करोड़ 25 लाख रुपए का अनुदान दिलवाया था और बच्चों की मौत के कुछ दिन पहले ही संस्था और वहां की व्यवस्थाओं को उत्कृष्ट श्रेणी का बताया था. अब संस्था प्राचार्य से उन्होंने ही मिली भगत करके शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया है.प्रदेश कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ शासन प्रशासन को एफआईआर दर्ज कराना चाहिए.

परियोजना अधिकारी ने कहा- ऐसा नहीं हो सकता

इधर इस मामले में जब विभाग के इंदौर कार्यालय में पड़ताल की गई तो विभाग के संबंधित कर्मचारियों का कहना है कि युगपुरुष धाम के बच्चों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ दिया गया है. हालांकि इसके बारे में विस्तृत जानकारी परियोजना अधिकारी ही दे पाएंगे. वहीं इंदौर जिले के परियोजना अधिकारी रामनिवास बुधोलिया का कहना है कि लाड़ली लक्ष्मी योजना की राशि गलत तरीके से जारी नहीं की जा सकती, ना की गई है. फिर भी इस मामले में रिकॉर्ड देखकर ही कुछ कहा जा सकता है.

संस्था की चार बच्चियां गायब

युगपुरष धाम आश्रम के रिकॉर्ड में ऐसे कई बच्चों के नाम हैं जिनका भौतिक रूप से सत्यापन नहीं हो सका है. फिलहाल ये बच्चे कहां हैं इनके बारे में संस्था का कहना है कि यह बच्चे अपने घर चले गए हैं. जबकि संस्था के पदाधिकारी बच्चों का पता ठिकाना तक बताने को तैयार नहीं हैं. इन्हें लेकर कांग्रेस का आरोप है कि हो सकता है अन्य बच्चों के साथ इन्हें भी चोरी छुपे श्मशान में दफना दिया गया हो.

Read more -

इंदौर का 'युगपुरुष धाम' बना बच्चों की मौत का एंट्री गेट, मासूमों की दर्दभरी झकझोरने वाली दास्तां

इस सप्ताह प्रस्तुत होगी जांच रिपोर्ट

युगपुरुष धाम में बच्चों की मौत से जुड़े मामले में उच्च स्तरीय जांच समिति अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. हालांकि, माना जा रहा है कि जांच रिपोर्ट में सिर्फ दूषित खान-पान और बच्चों की मौत किस कारण हुई सिर्फ इस बिंदु पर पड़ताल की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.