ETV Bharat / state

स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से महिला कर्मचारी की मौत, समाजजनों ने शव रखकर किया हंगामा - chameli devi school indore

Indore School Female Employee Died: इंदौर में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही के कारण महिला कर्मचारी की मौत हो गई. महिला को काम करते वक्त चोट लगी थी, लेकिन स्कूल प्रबंधन से उसका ठीक से इलाज नहीं करवाया, और महिला की जान चली गई.

Indore School Female Employee Died
स्कूल प्रबंधन की लापरवाही से महिला कर्मचारी की मौत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 16, 2024, 3:00 PM IST

इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में मौजूद चमेली देवी स्कूल में एक महिला कर्मचारी को काम के दौरान चोट लग गई थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस पूरे मामले की जानकारी जब समाज के लोगों को लगी तो उन्होंने चमेली देवी स्कूल में जमकर हंगामा किया. पुलिस से मांग की कि संबंधित प्रबंधक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए. Protest against school in Indore

काम करते वक्त लगी थी चोट

इंदौर में निजी स्कूलों की लापरवाही कई बार सामने आती रहती है. इसी कड़ी में एक और लापरवाही सामने आई है. राजेंद्र नगर क्षेत्र में मौजूद चमेली देवी स्कूल में एक महिला कर्मचारी सुगनबाई गोयल काम के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गई, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उनका ठीक तरह से इलाज न करवाते हुए उन्हें घर पर छोड़ दिया. इसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस पूरे मामले की जानकारी जब सुगनबाई गोयल के समाज वालों को लगी तो बड़ी संख्या में वह लोग स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर पुलिस से सख्त कार्रवाई की करने की मांग की.

Also Read:

समाज के लोगों का हंगामा, कार्रवाई की मांग

मृतक महिला बलाई समाज से संबंधित थी और जब इस पूरे मामले की जानकारी बलाई समाज के लोगों को लगी तो उन्होंने शव के साथ स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल लिया और जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया. फिलहाल मौके पर पहुंची राजेंद्र नगर पुलिस थाने की पुलिस ने समाज जनों को कार्रवाई का आश्वाशन देकर शव को वहां से रवाना किया. अब पुलिस इस पूरे मामले में किस तरह से करवाई करती है यह देखने लायक रहेगा.

इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में मौजूद चमेली देवी स्कूल में एक महिला कर्मचारी को काम के दौरान चोट लग गई थी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इस पूरे मामले की जानकारी जब समाज के लोगों को लगी तो उन्होंने चमेली देवी स्कूल में जमकर हंगामा किया. पुलिस से मांग की कि संबंधित प्रबंधक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए. Protest against school in Indore

काम करते वक्त लगी थी चोट

इंदौर में निजी स्कूलों की लापरवाही कई बार सामने आती रहती है. इसी कड़ी में एक और लापरवाही सामने आई है. राजेंद्र नगर क्षेत्र में मौजूद चमेली देवी स्कूल में एक महिला कर्मचारी सुगनबाई गोयल काम के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गई, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उनका ठीक तरह से इलाज न करवाते हुए उन्हें घर पर छोड़ दिया. इसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इस पूरे मामले की जानकारी जब सुगनबाई गोयल के समाज वालों को लगी तो बड़ी संख्या में वह लोग स्कूल पहुंचे और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर पुलिस से सख्त कार्रवाई की करने की मांग की.

Also Read:

समाज के लोगों का हंगामा, कार्रवाई की मांग

मृतक महिला बलाई समाज से संबंधित थी और जब इस पूरे मामले की जानकारी बलाई समाज के लोगों को लगी तो उन्होंने शव के साथ स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल लिया और जमकर नारेबाजी कर हंगामा किया. फिलहाल मौके पर पहुंची राजेंद्र नगर पुलिस थाने की पुलिस ने समाज जनों को कार्रवाई का आश्वाशन देकर शव को वहां से रवाना किया. अब पुलिस इस पूरे मामले में किस तरह से करवाई करती है यह देखने लायक रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.