इंदौर। जीआरपी थाना क्षेत्र के रेलवे यार्ड में खड़ी एक ट्रेन की बोगी से बोरे में बंद महिला का शव मिला. रोजाना की तरह महू से रात 10 बजे ट्रेन आकर यार्ड में खड़ी हो गई. अगले दिन सुबह ट्रेन की सफाई करने के लिए जब कर्मचारी पहुंचा तो सीट के नीचे एक बैग और बोरे में कटी हुई लाश मिली. पुलिस ने बैग के अंदर महिला के ऊपर के अंग, अन्य टुकड़े बोरे से बरामद किए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
आसपास के पुलिस थानों से किया संपर्क
इस मामले की तह तक जाने के लिए विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. साथ ही रेलवे यार्ड में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. पुलिस को संभावना है कि किसी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए यार्ड में बैग व बोरे को लाकर रखा है. जीआरपी डीएसपी आरके सिंह का कहना है "अभी शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. आसपास के थाना क्षेत्र में महिलाओं की गुमशुदगी दर्ज हुई, उनकी जानकारी भी जुटाई जा रही है. पुलिस का सबसे पहला काम शव की शिनाख्ती करना है."
पीड़ित ने बाइक चोर को लिखा भावुक पत्र
इंदौर के भंवरकुआ क्षेत्र से पिछले दिनों सतीश साल्वे नामक व्यक्ति की बाइक गायब हो गई. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शिकायत की गई. पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की. काफी दिनों तक जब सतीश साल्वे की बाइक नहीं मिली तो उसने चोर के नाम एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. उसने पत्र में लिखा "मैं छोटा कर्मचारी हूं. मुझे हर महीने 8 से 10 हजार रुपए प्रतिमाह मिलते हैं. जिंदगी भर की कमाई से यह बाइक खरीदी. जब से बाइक चोरी हुई है मैं सो नहीं पा रहा हूं. मेरे पिता नहीं हैं. तीन छोटी बहनें हैं. परिवार का भार मुझ पर है. मेरी मजबूरी समझ कर चोर भाई साहब मेरी बाइक लौटा दीजिए."