इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में गर्मी का तापमान दिन पर दिन बढ़ता नजर आ रहा है. इस बढ़ते तापमान को लेकर मौसम विभाग के अधिकारी का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान 42 से 45 डिग्री के आसपास भी पहुंच सकता है. इसके चलते हिट वेव चलेंगी और गर्मी काफी तेज होगी. फिलहाल पिछले दिनों हुई बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी जिससे लोगों को एक-दो दिन के लिए गर्मी से राहत भी मिली थी.
बारिश के चलते बढ़ी उमस
इंदौर में लगातार बदलते मौसम ने आम लोगों को काफी परेशान कर दिया है. पिछले दिनों हुई बारिश और धूल भरी आंधी से तापमान में कुछ कमी जरूर देखने को मिली. लेकिन आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश के कई शहरों में तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा. मौसम विशेषज्ञों की माने तो पिछले दिनों हुई मामूली बारिश ने गर्मी और उमस को बढ़ा दिया है. इंदौर में बढ़ती गर्मी के कारण लोगों में बैचेनी बढ़ गई है.
यहां पढ़ें... बुंदेली संग्रहालय में 'बिजना' का संग्रह, रंग बिरंगे हाथ के पंखे गर्मी में कराते हैं ठंडक का एहसास |
आने वाले दिनों में गर्मी दिखाएगी रौद्र रूप
बता दें कि मौसम विशेषज्ञा का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी अपना रौद्र रूप दिखाएगी. 20 मई के बाद से इंदौर सहित मध्यप्रदेश के कई शहरों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सैल्सियस के बीच पहुंच सकता है. इससे हीट वेव के हालात बन सकते हैं. अगर हीट वेव चलेगी तो इसका असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ेगा. इन दिनों लोगों को अपना बेहतर ख्याल रखने की आवश्यकता होगी. 10 जून तक इसी तरह का मौसम बना रहने की संभावना है.