इंदौर। बांग्लादेश की घटना को लेकर पूरे विश्व में जमकर किरकिरी हो रही है तो वहीं इस घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विश्व हिंदू परिषद ने ऐसे नेताओं के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि एक दिन पहले मंगलवार को कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने इंदौर में नगर निगम के प्रदर्शन के दौरान मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए थे.
सज्जन सिंह वर्मा ने लगाए थे गंभीर आरोप
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा ने बांग्लादेश की घटना का जिक्र करते हुए केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया था. उन्होंने नगर निगम के विरोध प्रदर्शन में इस बात का जिक्र किया था कि "जिस तरह से बांग्लादेश में आज हालात निर्मित हुए हैं इस तरह के हालात भारत में भी निर्मित हो सकते हैं. उन्होंने कहा था कि यहां पर बीजेपी की सरकार है जो जनता के हित की बात नहीं कर रही है. बांग्लादेश,श्रीलंका में जिस तरह से जनता ने मोर्चा खोला है इस तरह का नजारा जल्द ही भारत में भी देखने को मिल सकता है."
विश्व हिंदू परिषद ने खोला मोर्चा
सज्जन सिंह वर्मा ने जिस तरह से बयान दिया उसके कई मतलब निकाले जा रहे हैं. इसी के चलते विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने भी अब कांग्रेस और सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रशासनिक प्रमुख संतोष शर्मा ने पलटवार करते हुए सज्जन वर्मा से कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा कि "क्या वह सनातनी हिंदू नहीं हैं, क्या उनको ऐसा लगता है यहां जो आतंकवाद है, बांग्लादेश में देखने को जो मिला है उस आतंकवाद के सहारे भारत चल रहा है. भारत संविधान से चल रहा है. इस प्रकार के बयान देने वाला हर व्यक्ति दुर्जन है जो सनातन और हिंदुओं के खिलाफ बोलता है."
राष्ट्रद्रोह का प्रकरण दर्ज करने की मांग
विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रशासनिक प्रमुख संतोष शर्मा ने कहा कि "इस तरह के बयान देश के हालात बिगड़ने का प्रयास करते हैं तो वह राष्ट्र के खिलाफ है और ऐसे लोग जो बातें कर रहे हैं, उनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में क्या हुआ है वह हसीना जाने. जो हसीना वहां से पलायन कर गई और शरण ली लंदन में. जितनी भी विधर्मी हसीनाएं पलायन करती है तो वह लंदन में शरण ले लेती है आखिर यह चल क्या रहा है."
बीजेपी नेताओं ने एमजी रोड थाने का किया घेराव
इस मामले में हिंदू संगठन के नेताओं के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने भी इंदौर के एमजी रोड थाना का घेराव किया और ज्ञापन देकर सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है. इंदौर के डीसीपी राम स्नेही मिश्रा का कहना है कि उन्हें ज्ञापन मिला है इसमें सज्जन वर्मा पर कार्रवाई की बात है. वीडियो फुटेज के आधार पर विधि विशेषज्ञों से परामर्श के बाद इस मामले में आगे कार्रवाई का फैसला लिया जाएगा. कल ही मामले की रिकॉर्डिंग की गई थी जिसमें अब ज्ञापन प्राप्त हुआ है. इसके बाद नए सारे से मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.