इंदौर: अखंड धाम आश्रम में 15 दिसंबर से वेदांत संत सम्मेलन शुरू होगा. इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए देशभर से 50 से अधिक संत पहुंचेंगे. ये संत अलग-अलग विषय पर अपने विचार प्रकट करेंगे. इस दौरान वेदों में किस तरह की जानकारी दी गई है उसकी बारे में संत व्याख्या करेंगे.
वेदांत संत सम्मेलन का 57वां साल
अखिल भारतीय संत सम्मेलन इस बार इंदौर के अखंड धाम आश्रम में आयोजित होने जा रहा है. वेदांत संत सम्मेलन का यह 57वां वर्ष है. इसके अंदर देश भर के प्रमुख संत महामंडलेश्वर आते हैं, जो विभिन्न तरह के विचार व्यक्त करते हैं और अनेक मुद्दों पर यहां विचार मंथन किया जाता है. इस कार्यक्रम के माध्यम से संत समाज में फैली कुसंगतिया को दूर करने का मैसेज देंगे.
लड़कियों को सिखाएंगे आत्मरक्षा के गुर
इस बार 151 लड़कियों को संवाद के साथ-साथ आत्मरक्षा के गुर भी यहां सिखाएंगे. इस कार्यक्रम में प्रशिक्षकों को बुलाकर उनसे आत्मरक्षा के तरीके भी सिखाएंगे. यह प्रशिक्षक बच्चियों को तलवारबाजी और लाठी चलाना भी सिखाएंगे. यह प्रशिक्षण निशुल्क रहेगा.
- महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंदपुरी की लोकतंत्र की पाकिस्तान थ्योरी, बोले हिंदू 4 बच्चे पैदा करें
- संभल पर सम्हलें, पीएम मोदी और सीएम योगी को महामंलेश्वर नवल गिरी महाराज की नसीहत
महामंडलेश्वर देंगे मार्गदर्शन
महामंडलेश्वर चैतन्य महाराज ने बताया कि "हमारे धर्म के प्रति, सनातन के प्रति और हमारे मठ मंदिरों के प्रति, हमें कैसे आगे बढ़ाना है उसके लिए भी एक कार्यक्रम करने जा रहे हैं. एक भारत श्रेष्ठ भारत को देखते हुए सनातन हिंदू विषय पर महामंडलेश्वर मार्गदर्शन देंगे. स्कूल के 15 साल से 18 साल तक के बच्चों नशे के खिलाफ संत मोटिवेशनल स्पीच भी देंगे."