इंदौर। ख्यात फिल्म प्रोड्यूसर और ईटीवी मीडिया समूह के प्रमुख स्वर्गीय रामोजी राव का पुण्य स्मरण कार्यक्रम गुरुवार को शहर के हंसदास मठ परिसर में आयोजित किया गया. जहां राज्य के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ शहर के प्रबुद्ध नागरिकों और पत्रकारों ने स्वर्गीय रामोजी राव को श्रद्धांजलि दी.
हंसदास मठ के बटुकों ने किया शांति पाठ
पुण्य स्मरण कार्यक्रम की शुरुआत चेयरमैन सर पर आधारित डॉक्यूमेंट्री के प्रदर्शन से हुई. इसके बाद हंसदास मठ के बटुकों ने शांति पाठ कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ रेनू जैन, रजिस्ट्रार अजय वर्मा, एमआरसी विभागध्यक्ष चंदन गुप्ता, शहर काजी इशरत अली, विश्व हिंदू परिषद के संपर्क प्रमुख संतोष शर्मा, हंसदास मठ के प्रमुख पवन शर्मा, भाजपा प्रवक्ता रितेश तिवारी, देवकीनंदन तिवारी, कांग्रेस प्रवक्ता प्रमोद द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार कीर्ति राणा, नवनीत शुक्ला समेत ईटीवी समूह से जुड़े पूर्व एवं वर्तमान कर्मचारी अधिकारी शामिल हुए. जिन्होंने अपने-अपने शब्दों में रामोजी राव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
'विजनरी व्यक्तित्व के धनी थे रामोजी राव'
श्रद्धांजलि सभा में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि "रामोजी राव विजनरी व्यक्तित्व के धनी थे. जिन्होंने साउथ की फिल्म इंडस्ट्री के अलावा मीडिया समूह को नया आयाम दिया. उनकी ही बदौलत ईटीवी देश के हर राज्य में हर भाषा में मौजूद है. यह रामोजी राव का ही विजन है. आज से 25 साल पहले कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी जैसा वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर डैवलप हो सकता है. ऐसा काम कोई महान और विजनरी व्यक्तित्व ही कर सकता है."
चेयरमैन सर को याद कर भावुक हुए लोग
कार्यक्रम में पहुंचे प्रबुद्धजनों के साथ पत्रकारों ने रामोजी राव को याद किया और सभी ने अपने विचार रखे. ईटीवी संस्थान से जुड़े पूर्व कर्मचारियों और वर्तमान कर्मचारियों ने अपने-अपने संस्मरण और यादें साझा की. इस दौरान पुराने कर्मचारी उन्हें याद करते हुए भावुक हो गए. उन्हें देवतुल्य व्यक्तित्व बताते हुए कहा कि उनका विजन देशभर के ईटीवी कर्मचारियों के कैरियर और उन्हें मीडिया इंडस्ट्री में काबिल बनाकर स्थापित करने को लेकर था और यह काम अभी भी निरंतर जारी है. कार्यक्रम का संचालन शहर के वरिष्ठ पत्रकार नवनीत शुक्ला द्वारा किया गया वहीं आभार ईटीवी भारत के इंदौर ब्यूरो सिद्धार्थ माछीवाल द्वारा व्यक्त किया गया.
8 जून को हुआ था रामोजी राव का निधन
बता दें कि बीती 8 जून को रामोजी ग्रुप के संस्थापक और चेयरमैन रामोजी राव का हैदराबाद में निधन हो गया था. रामोजी राव को सांस लेने में दिक्कत होने के चलते 5 जून को हैदराबाद के एक हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां 3 दिन बाद उपचार के दौरान रामोजी राव का निधन हो गया. रामोजी राव के निधन के बाद रामोजी परिवार में शोक की लहर है.