ETV Bharat / state

इंदौर के BRTS कॉरिडोर को प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए ये है AICTSL का प्लान

Indore electric buses : देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में जल्द ही ई-बसें चलना शुरू हो जाएगी. इंदौर के बीआरटीएस को प्रदूषणमुक्त करने के लिए भविष्य में सारी सिटी बसें इलेक्ट्रिक होंगी. शुरू में 15 ई-बसें उतारी जा रही हैं.

Indore electric buses
इंदौर के बीआरटीएस कॉरिडोर में ई बसें
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 15, 2024, 10:56 AM IST

इंदौर के बीआरटीएस कॉरिडोर में ई बसें

इंदौर। देशभर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को प्रदूषण मुक्त बनाने के साथ डीजल और पेट्रोल पर निर्भरता खत्म करने के प्रयासों के बीच स्वच्छ शहर इंदौर में अब बीआरटीएस पर इलेक्ट्रिक बसें चलने जा रही हैं. अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस के मुताबिक पहले चरण में 15 बसें, इसके बाद 30 और फिर पूरी बसों को इलेक्ट्रिक बस में अपग्रेड कर दिया जाएगा. इससे इंदौर को प्रदूषणमुक्त होने में मदद मिलेगी. नगर निगम इंदौर भी इस काम में पूरी मदद करेगा.

इंदौर शहर में फिलहाल 500 सिटी बसें संचालित

गौरतलब है इंदौर में फिलहाल शहर के विभिन्न रूटों पर 500 सिटी बसें चल रही हैं. इनमें आई बस, पिंक बस और कुछ रूटों पर इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं. बीआरटीएस पर फिलहाल आई बस ही चल रही हैं. अब आई बस के स्थान पर एआईसीटीएसएल (AICTSL) कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक बस से चलने का फैसला किया गया है. कंपनी के अध्यक्ष और इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के साथ यातायात को सुदृढ़ करने के लिए नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जा रही हैं. फरवरी के अंत या मार्च के पहले सप्ताह तक बीआरटीएस के लिए 15 नई इलेक्ट्रिक बसें आ जाएंगी, जिन्हें बीआरटीएस के ऑपरेटर द्वारा चलाया जाएगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

बीआरटीएस में पहले चरण में 15 ई-बसें उतरेंगी

बीआरटीएस कॉरिडोर में दौड़ रही हर बस में अधिक सवारी के कारण इन बसों पर ज्यादा लोड है. अब बीआरटीएस में चलने वाली बसों के बेड़े में 15 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी तो इससे लोक परिवहन में सुधार होगा. गौरतलब है कि इंदौर के अलावा एआईसीटीएसएल कंपनी द्वारा इंदौर से देवास, उज्जैन, खंडवा, खरगोन, भोपाल आदि शहरों के लिए भी बसें चलाई जाती हैं लेकिन प्रमुख रूप से एआईसीटीएसएल कंपनी द्वारा बीआरटीएस कॉरिडोर में बसों को चलाया जाता है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक इंदौर बीआरटीएस कॉरिडोर में पहले चरण में 15 ई-बसें उतरेंगी.

इंदौर के बीआरटीएस कॉरिडोर में ई बसें

इंदौर। देशभर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को प्रदूषण मुक्त बनाने के साथ डीजल और पेट्रोल पर निर्भरता खत्म करने के प्रयासों के बीच स्वच्छ शहर इंदौर में अब बीआरटीएस पर इलेक्ट्रिक बसें चलने जा रही हैं. अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस के मुताबिक पहले चरण में 15 बसें, इसके बाद 30 और फिर पूरी बसों को इलेक्ट्रिक बस में अपग्रेड कर दिया जाएगा. इससे इंदौर को प्रदूषणमुक्त होने में मदद मिलेगी. नगर निगम इंदौर भी इस काम में पूरी मदद करेगा.

इंदौर शहर में फिलहाल 500 सिटी बसें संचालित

गौरतलब है इंदौर में फिलहाल शहर के विभिन्न रूटों पर 500 सिटी बसें चल रही हैं. इनमें आई बस, पिंक बस और कुछ रूटों पर इलेक्ट्रिक बसें चल रही हैं. बीआरटीएस पर फिलहाल आई बस ही चल रही हैं. अब आई बस के स्थान पर एआईसीटीएसएल (AICTSL) कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिक बस से चलने का फैसला किया गया है. कंपनी के अध्यक्ष और इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के साथ यातायात को सुदृढ़ करने के लिए नई इलेक्ट्रिक बसें खरीदी जा रही हैं. फरवरी के अंत या मार्च के पहले सप्ताह तक बीआरटीएस के लिए 15 नई इलेक्ट्रिक बसें आ जाएंगी, जिन्हें बीआरटीएस के ऑपरेटर द्वारा चलाया जाएगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

बीआरटीएस में पहले चरण में 15 ई-बसें उतरेंगी

बीआरटीएस कॉरिडोर में दौड़ रही हर बस में अधिक सवारी के कारण इन बसों पर ज्यादा लोड है. अब बीआरटीएस में चलने वाली बसों के बेड़े में 15 नई इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी तो इससे लोक परिवहन में सुधार होगा. गौरतलब है कि इंदौर के अलावा एआईसीटीएसएल कंपनी द्वारा इंदौर से देवास, उज्जैन, खंडवा, खरगोन, भोपाल आदि शहरों के लिए भी बसें चलाई जाती हैं लेकिन प्रमुख रूप से एआईसीटीएसएल कंपनी द्वारा बीआरटीएस कॉरिडोर में बसों को चलाया जाता है. महापौर पुष्यमित्र भार्गव के मुताबिक इंदौर बीआरटीएस कॉरिडोर में पहले चरण में 15 ई-बसें उतरेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.