इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा फूटी कोठी चौराहा और भंवरकुंआ चौराहा पर फ्लाईओवर ब्रिज का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है. इसके साथ ही खजराना चौराहा और लवकुश चौराहा पर फ्लाईओवर ब्रिज की एक-एक भुजा तैयार हो गई है. इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राम प्रकाश अहिरवार ने बताया "यह पहला मौका है जब इंदौर को एक साथ एक दिन में चार फ्लाईओवर ब्रिज की सौगात मिल रही है. इन ब्रिज पर यातायात शुरु होने से दीपावली के त्यौहार पर 7 लाख वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिल सकेगी."
आईडीए ने समय से पहले ब्रिज बनकर तैयार कराए
इंदौर शहर में अभी तक रेलवे ओवरब्रिज या फ्लाईओवर ब्रिज बने हैं, उनके निर्माण में कई सालों का वक्त लगा. इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा इन फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण में कीर्तिमान बनाया गया है. प्राधिकरण की ओर से इन ब्रिज के निर्माण के कार्य को इतनी तेजी से किया गया कि लोगों को अंदाजा ही नहीं हो सका और फ्लाईओवर ब्रिज बनकर तैयार हो गए. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव आज इन चारों फ्लाईओवर ब्रिज का लोकार्पण करेंगे. कार्यक्रम में शाम को 6 बजे मुख्यमंत्री पहुंचेंगे.
ये खबरें भी पढ़ें... MP के बड़े शहरों में बिना सिग्नल ट्रैफिक फास्ट करने का यूनीक प्लान, इंदौर में हाईटेक बंदोबस्त इन्दौर के ट्राफिक को सुधारने प्रशासन की नई स्कीम, संदिग्ध वाहन को पकड़ेगा एप |
फ्लाईओवर ब्रिज एक नजर में
भंवरकुआं चौराहा
- लंबाई 625 मीटर
- चौड़ाई 24 मीटर
- 6 लेन
- लागत 55.77 करोड़
- 2 लाख वाहन चालकों को होगा फायदा
फूटी कोठी चौराहा
- लंबाई 610 मीटर
- चौड़ाई 24 मीटर
- 6 लेन
- लागत 57.70 करोड़
- 2 लाख वाहन चालकों को होगा फायदा
खजराना चौराहा
- लंबाई 500 मीटर
- चौड़ाई 24 मीटर
- 6 लेन
- लागत 41.9 करोड़
- 2 लाख वाहन चालकों को होगा फायदा
लवकुश चौराहा
- लंबाई 675 मीटर
- चौड़ाई 24 मीटर
- लागत 66.88 करोड़
- 1.50 लाख वाहन चालकों को होगा फायदा