इंदौर: इंदौर से अयोध्या के लिए सीधी एयर कनेक्टिविटी शुरू की गई है. इसको लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट, इंदौर से अयोध्या के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की शुरुआत की है. अब प्रभु श्रीराम के दर्शन करने राम मंदिर, अयोध्या जाने वाले श्रद्धालु इंदौर से डायरेक्ट अयोध्या के लिए टिकट ले सकते हैं. इस शुरुआत से यात्रियों को काफी सुविधा होगी. वहीं, आने वाले दिनों में इस सेवा का और भी विस्तार किया जा सकता है.
इंदौर से अयोध्या डायरेक्ट एयर कनेक्टिविटी
इस नई उड़ान की शुरुआत के बाद यात्री बिना विमान बदले इंदौर से अयोध्या जा और आ सकते हैं. यह सुविधा एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी दिल्ली फ्लाइट को अयोध्या के साथ जोड़कर दी है. इंदौर से यह फ्लाइट सुबह दिल्ली होते हुए अयोध्या जाती है और दोपहर में अयोध्या से दिल्ली होते हुए वापस इंदौर आती है, जो इंदौर के लिए एक बड़ी कनेक्टिविटी बनकर सामने आई है. बताया गया कि अभी तक इसके अलावा इंदौर से अयोध्या के लिए कोई ऐसी डायरेक्ट कनेक्टिविटी नहीं है.
3 घंटे 25 मिनट में इंदौर से अयोध्या का सफर
इसको लेकर ट्रेवल एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के सचिव अमोल कटारिया ने बताया कि "एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर बेंगलुरु से इंदौर पहुंचकर 7 बजकर 50 मिनट पर दिल्ली के लिए रवाना होती है. 9 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली पहुंचने के बाद 10 बजकर 5 मिनट पर दिल्ली से रवाना होकर 11 बजकर 15 मिनट पर अयोध्या पहुंचती है. यानी 3 घंटे 25 मिनट में यात्री इंदौर से अयोध्या पहुंच जाते हैं. इसी तरह वापसी में यह फ्लाइट 11 बजकर 45 मिनट पर अयोध्या से रवाना होकर 1 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली पहुंचती है. दिल्ली से 1 बजकर 55 मिनट पर रवाना होकर 3 बजकर 20 मिनट पर वापस इंदौर आ जाती है.
- दुनिया की सबसे सस्ती हवाई यात्रा, रीवा से खजुराहो भोपाल उड़ कर जाएं, शेड्यूल और फेयर
- फर्जी पासपोर्ट पर शारजाह की फ्लाइट से इंदौर पहुंचा यात्री, आखिर क्या है साजिश
'अयोध्या के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की थी मांग'
अमोल कटारिया ने कहा कि "22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद वहां दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं का उत्साह काफी बढ़ गया है. ट्रेवल एजेंट के साथ ही यात्रियों द्वारा इंदौर से सीधे अयोध्या की उड़ान की मांग थी. यात्रियों के उत्साह को देखते हुए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस विशेष फ्लाइट की शुरुआत की है."