इंदौर। शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले डॉ. हर्ष और उनकी पत्नी स्वाति घर पर अपने नौकर को छोड़कर घर के बाहर गए हुए थे. जब वह लौटकर आए तो घर में रखा लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात व अन्य सामान गायब था. उन्होंने विजयनगर पुलिस में शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
घर सूना पाकर घरेलू नौकर ने साथियों के साथ की वारदात
पुलिस ने घर के नौकर शंकर को गिरफ्तार किया. उसके बाद राजस्थान से कमलेश, गोपाल, अंकित को गिरफ्तार किया. शंकर के सामने ही डॉक्टर हर्ष ने अपने घर में लाखों के जवरात होने की बात कही थी. इसके बाद शंकर ने अपने साथियों के साथ घर में चोरी की वारदात को अंजाम देने की साजिश रची. जैसे ही दंपती अपने घर पर नौकर को छोड़कर गए तो उसने चोरी करवा डाली. इसके बाद नौकर घर से फरार हो गया. ये बदमाश राजस्थान के कई शहरों में घूमते रहे.
रतलाम में दलाल को बेचने वाले थे चोरी के गहने
ये बदमाश चोरी के गहने रतलाम में दलाल के माध्यम से बेचने वाले थे लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया. फिलहाल आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. इस वारदात और बदमाश भी शामिल हो सकते हैं. आने वाले दिनों में कुछ और खुलासे करने की बात पुलिस द्वारा की जा रही है. वहीं, एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
ये खबरें भी पढ़ें... दरवाजा खोलें हम पुलिस वाले हैं, जैसे ही रहवासियों ने खोला गेट, जमकर हुई लूटपाट |
घर से 60 किलो भांग बरामद, आरोपी पर पहले से कई केस
इंदौर के मल्हारगज थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध तरीके से भांग का कारोबार करने वाले आरोपियों की धरपकड़ की है. पिछले दिनों इंदौर क्राइम ब्रांच ने 110 किलो अवैध भांग बरामद की थी. अब पुलिस ने एक घर में दबिश देकर 50 से 60 किलो अवैध भांग जब्त की है. पुलिस ने एक आरोपी नरसिंग यादव को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी काफी दिनों से अवैध तरीके से भांग का कारोबार कर रहा था. आरोपी पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में 20 से अधिक अपराध दर्ज हैं.