ETV Bharat / state

MPPSC के खिलाफ सड़कों पर छात्र, 30 घंटे से ज्यादा बीते, सर्द रात में कार्यालय के बाहर डटे रहे अभ्यर्थी - Demand Extend Main Exam

Students Protest MPPSC Headquarters: इंदौर में लोक सेवा आयोग मुख्यालय के बाहर खुले आसमान के नीचे छात्र प्रदर्शन करते रहे. मांगों को लेकर मुखर हुए छात्रों का विरोध मंगलवार रात तक जारी. छात्रों का कहना है कि मांगें पूरी नहीं होने तक वह यहीं बैठे रहेंगे.

Students Protest MPPSC Headquarters
MPPSC के खिलाफ सड़कों पर छात्र
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 7, 2024, 1:21 PM IST

Updated : Feb 7, 2024, 1:29 PM IST

MPPSC के खिलाफ सड़कों पर छात्र

इंदौर। शहर में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग मुख्यालय के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा. सोमवार दोपहर 2:00 बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन मंगलवार देर शाम तक जारी रहा. बड़ी संख्या में छात्र अपनी मांगों पर जल्द निराकरण करने को लेकर प्रदर्शन करते रहे. छात्रों का साफ कहना है कि जब तक उनकी मांगों को माना नहीं जाएगा, तब तक उनका प्रदर्शन चलता रहेगा.

24 घंटे बीत जाने के बाद भी जारी है प्रदर्शन

आयोग मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि वे अपनी मांगों से आयोग को अवगत करा चुके हैं पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. रात भर सड़क पर बैठे रहने के बाद भी आयोग की ओर से किसी जिम्मेदार द्वारा अब तक उनसे कोई बात नहीं की गई. रात में भी छात्र आयोग मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन के लिए डटे रहे. मंगलवार दोपहर में बड़ी संख्या में अन्य अभ्यर्थी भी प्रदर्शन में शामिल हुए.

अभ्यार्थियों की यह हैं मांगे

आयोग मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यार्थियों का कहना है कि उनकी मुख्य तीन मांगे हैं. जिसमें राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 जो 11 मार्च से आयोजित होनी है उसके समय में परिवर्तन किया जाए. छात्रों को तैयारी के लिए अतिरिक्त समय दिया जाए. वर्तमान में केवल उन्हें प्रारंभिक परीक्षा परिणाम के बाद मुख्य परीक्षा के लिए 50 दिनों का समय ही मिल पा रहा है जिसे बढ़ाया जाए. वहीं, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के पदों में वृद्धि की जाए और पूर्व परीक्षा के शेष 13 प्रतिशत रिजल्ट भी जल्द जारी किया जाए.

Also Read:

मुख्यालय के बाहर पुलिस बल तैनात

विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी लगातार मुख्यालय के बाहर डटे हुए हैं.अभ्यार्थियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मान ली जाती तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा. प्रदर्शन को देखते हुए आयोग मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. हालांकि अभ्यर्थियों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा है.

MPPSC के खिलाफ सड़कों पर छात्र

इंदौर। शहर में मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग मुख्यालय के बाहर विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा. सोमवार दोपहर 2:00 बजे से शुरू हुआ प्रदर्शन मंगलवार देर शाम तक जारी रहा. बड़ी संख्या में छात्र अपनी मांगों पर जल्द निराकरण करने को लेकर प्रदर्शन करते रहे. छात्रों का साफ कहना है कि जब तक उनकी मांगों को माना नहीं जाएगा, तब तक उनका प्रदर्शन चलता रहेगा.

24 घंटे बीत जाने के बाद भी जारी है प्रदर्शन

आयोग मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि वे अपनी मांगों से आयोग को अवगत करा चुके हैं पर उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. रात भर सड़क पर बैठे रहने के बाद भी आयोग की ओर से किसी जिम्मेदार द्वारा अब तक उनसे कोई बात नहीं की गई. रात में भी छात्र आयोग मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन के लिए डटे रहे. मंगलवार दोपहर में बड़ी संख्या में अन्य अभ्यर्थी भी प्रदर्शन में शामिल हुए.

अभ्यार्थियों की यह हैं मांगे

आयोग मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यार्थियों का कहना है कि उनकी मुख्य तीन मांगे हैं. जिसमें राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 जो 11 मार्च से आयोजित होनी है उसके समय में परिवर्तन किया जाए. छात्रों को तैयारी के लिए अतिरिक्त समय दिया जाए. वर्तमान में केवल उन्हें प्रारंभिक परीक्षा परिणाम के बाद मुख्य परीक्षा के लिए 50 दिनों का समय ही मिल पा रहा है जिसे बढ़ाया जाए. वहीं, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 के पदों में वृद्धि की जाए और पूर्व परीक्षा के शेष 13 प्रतिशत रिजल्ट भी जल्द जारी किया जाए.

Also Read:

मुख्यालय के बाहर पुलिस बल तैनात

विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थी लगातार मुख्यालय के बाहर डटे हुए हैं.अभ्यार्थियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मान ली जाती तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा. प्रदर्शन को देखते हुए आयोग मुख्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. हालांकि अभ्यर्थियों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया जा रहा है.

Last Updated : Feb 7, 2024, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.