इंदौर: उत्तर प्रदेश में माफिया राज के सफाया होने के बावजूद हथियारों की डिमांड लगातार बढ़ रही है. स्थिति यह है कि उत्तर प्रदेश में अब बाकायदा बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश से हथियारों की सप्लाई हो रही है. हाल ही में मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश के लिए होने जा रही है हथियारों की डील को इंदौर एसटीएफ की टीम ने एक्सपोज किया है. इस मामले में एक तस्कर की गिरफ्तारी भी हुई है. जो मनावर से 8 पिस्टल और 31 जिंदा कारतूस उत्तर प्रदेश लेकर जा रहा था.
उत्तर प्रदेश में तस्करी
दरअसल, इंदौर एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति धार जिले के मनावर से 1 लाख रुपए में डील कर हथियार खरीद कर इंदौर की ओर निकला है. सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम ने राऊ क्षेत्र से इस तस्कर को पकड़ा. जब एसटीएफ ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम संग्राम सिंह उत्तर प्रदेश बतलाया, जो कि मानवर से यह हथियार लेकर उत्तर प्रदेश के जिला देवरिया की ओर जाने वाला था. दरअसल मध्य प्रदेश से इंदौर में यह पहला मामला नहीं है.
अवैध हथियार जब्त
जब इस तरह की तस्करी सामने आई हो बल्कि विभिन्न राज्यों से मध्य प्रदेश की ओर होने वाली तस्करी के चलते बीते 3 सालों में यूपी पुलिस ने अपराधियों के पास मौजूद 1 लाख 14सौ से भी अधिक अवैध हथियार जब्त किए हैं. वहीं पड़ोसी राज्य बिहार, मध्य प्रदेश व राजस्थान में इन तीन सालों में महज 65 हजार अवैध हथियार को जब्त किया गया है. गौरतलब है 90 के दशक से ही यूपी, बिहार, राजस्थान और एमपी में माफियाराज हावी रहा है. अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त हो या फिर अपराधिकरण हमेशा ये चारों राज्य चर्चा में रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में भले माफियराज भले ही खत्म हो चुका है, लेकिन हथियारों की खेती और उनकी डिमांड सप्लाई आज भी अनवरत जारी है. इसकी गवाही यूपी पुलिस और एनसीआरबी के आंकड़े भी दे रहे हैं. यूपी में जितने अवैध असलहों की जब्ती हुई है, वो बिहार , एमपी और राजस्थान तीनों राज्यों में कुल हुई बरामदगी की भी दोगुनी है.