इंदौर: जूनी थाना क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी में एक युवक ने दुकानदार को चाकू मारने की कोशिश की, तभी 2 से 3 दुकानदारों ने युवक को पकड़कर पिटाई कर दी और चाकू छीन लिया. घटना के बाद जूनी पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
युवक ने चाकू से हमले का किया प्रयास
पूरा मामला इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के सिंधी कॉलोनी में दुकान के सामने थूकने की बात को लेकर सचिन कल्याण नामक युवक का दुकानदारों से विवाद हो गया. देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदारों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. उसके बाद युवक वहां से चला गया और कुछ देर बाद अपने साथ चाकू लेकर वापस दुकान पर पहुंचा. दुकानदारों पर चाकू से हमला करने का प्रयास करने लगा.
दुकानदारों ने पकड़कर किया पुलिस को सुपुर्द
घटनास्थल पर मौजूद दुकानदारों ने हिम्मत कर युवक को पकड़ लिया और फिर से उसकी जमकर पिटाई कर दी. साथ ही उसके पास से चाकू को भी छीन लिया और युवक को पुलिस को सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिस पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
- राजगढ़ पेट्रोल पंप में चोरी का गुजरात कनेक्शन, एमपी पुलिस ने वड़ोदरा से मास्टरमाइंड को पकड़ा
- कटनी में गुंडों के हौंसले बुलंद, खुलेआम तलवार लेकर धमकाने पहुंचा युवक, लोगों ने बनाया वीडियो
नव वर्ष को लेकर एडवाइजरी जारी
डीसीपी ऋषिकेश मीणा का कहना है कि "एक युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है. वहीं नव वर्ष को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है. यदि कोई भी बदमाश हथियार लेकर क्षेत्र में घूमता हुआ मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी." फिलहाल पकड़े गए आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है. जिसके चलते आने वाले दिनों में उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके.