ETV Bharat / state

फोन पर ऑर्डर लेकर करते थे बाइकों की चोरी, तरीका जानकर सिर पकड़ लेंगे आप, 3 गिरफ्तार - Indore Bike thief gang arrested - INDORE BIKE THIEF GANG ARRESTED

इंदौर पुलिस ने ऑर्डर पर वाहनों की चोरी करने वाले 3 आरोपियों को करीब 15 बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है. एक आरोपी फरार है. ये आरोपी चोरी किए गए वाहन के पार्टस मरम्मत के लिए आई गाड़ियों में डाल देते थे. इसके बाद बचे हुए चेचिस और इंजन को कबाड़ी को बेच देते थे. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

INDORE BIKE THIEF GANG ARRESTED
फोन पर ऑर्डर लेकर करते थे बाइकों की चोरी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 4:18 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार वाहन चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में इंदौर की संयोगितागंज पुलिस ने एक गिरोह को गिरफ्तार किया और उनके पास से 15 से अधिक मोटरसाइकिल बरामद की है. आरोपियों के द्वारा ऑर्डर पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता. फिर उन बाइकों को सस्ते दामों पर संबंधित व्यक्ति को बेचा जाता था. इस पूरे मामले में पुलिस आने वाले दिनों में कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कर रही है.

फोन पर ऑर्डर लेकर करते थे बाइकों की चोरी (Etv Bharat)

परत-दर-परत खुलती गई चोरों की पोल

इंदौर के एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा के मुताबिक पिछले दिनों इंदौर के संयोगिता गंज थाना क्षेत्र के दवा बाजार सहित अन्य पार्किंग एरिया से बाइक चोरी होने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की. इसी दौरान पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले. उसके आधार पर पुलिस ने देवास के दीपक को पकड़ा. फिर दीपक ने अपने मैकेनिक साथी धर्म सिंह जाटव के बारे में पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी धर्म सिंह जाटव को उसके एक अन्य साथी दिनेश नागर के साथ गिरफ्तार किया.

Indore Bike thief gang arrested
आरोपियों को करीब 15 बाइकें बरामद (ETV Bharat)

चोरी के बाद क्या करते थे बाइकों का ?

पकड़े गए आरोपी धर्म सिंह जाटव ने पुलिस को जानकारी दी कि वह इंदौर शहर से जो भी मोटरसाइकिल को चुरा कर लाते थे तो उन गाड़ियों के पार्ट्स निकालकर दुकान पर मरम्मत के लिए आने वाली गाड़ियों में डाल देते थे. इस तरह से इस बात की जानकारी संबंधित वाहन मालिक को भी नहीं रहती थी. इसी के साथ जब गाड़ी के अलग-अलग पार्ट को वह विभिन्न गाड़ियों में डालते तो गाड़ी का इंजन और चेचिस बचता था. यह लोग चेचिस और इंजन को कबाड़ी नसरुद्दीन को बेच देते थे. इसके बाद कबाड़ी नसरुद्दीन उन चेचिस और इंजन को काटकर ठिकाने लगा देता था.

ये भी पढ़ें:

ऑर्डर पर बाइक चोरी करने वाला गिरोह इंदौर से गिरफ्तार, 25 से 30 बाइकें बरामद, गुजरात से जुड़े तार

सर्कस का बाघ समझ बना रहा था वीडियो, फिर कैसे बाइक सवार को उलटे पांव भागना पड़ा

बाइक चोरी का लेते थे ऑर्डर

वहीं, पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को इस बात की भी जानकारी दी कि उनके पास यदि कोई व्यक्ति गाड़ी खरीदने के लिए आता था तो उसे कौन सी गाड़ी खरीदना है, किस कलर में खरीदना है. इसके बारे में जानकारी इकट्ठा की जाती थी. उसके बाद शहर में आकर इस तरह से गाड़ियों को चुराकर संबंधित ऑर्डर देने वाले व्यक्ति को सस्ते दामों पर बेच दिया करते थे. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं, एक आरोपी कबाड़ी नसरुद्दीन फरार चल रहा है. उसकी तलाश में पुलिस विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही है. पुलिस के द्वारा बताया गया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस कुछ दिनों तक उनके ही गांव में रुकी और इस दौरान उन सभी की मॉनिटरिंग की गई. इसके बाद आरोपियों को पकड़ा गया. फिलहाल पुलिस पकड़े गए तीन आरोपियों की निशानदेही पर जल्द ही कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है.

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पिछले कुछ दिनों से लगातार वाहन चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. इसी कड़ी में इंदौर की संयोगितागंज पुलिस ने एक गिरोह को गिरफ्तार किया और उनके पास से 15 से अधिक मोटरसाइकिल बरामद की है. आरोपियों के द्वारा ऑर्डर पर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता. फिर उन बाइकों को सस्ते दामों पर संबंधित व्यक्ति को बेचा जाता था. इस पूरे मामले में पुलिस आने वाले दिनों में कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कर रही है.

फोन पर ऑर्डर लेकर करते थे बाइकों की चोरी (Etv Bharat)

परत-दर-परत खुलती गई चोरों की पोल

इंदौर के एडिशनल डीसीपी राम स्नेही मिश्रा के मुताबिक पिछले दिनों इंदौर के संयोगिता गंज थाना क्षेत्र के दवा बाजार सहित अन्य पार्किंग एरिया से बाइक चोरी होने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की. इसी दौरान पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले. उसके आधार पर पुलिस ने देवास के दीपक को पकड़ा. फिर दीपक ने अपने मैकेनिक साथी धर्म सिंह जाटव के बारे में पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने आरोपी धर्म सिंह जाटव को उसके एक अन्य साथी दिनेश नागर के साथ गिरफ्तार किया.

Indore Bike thief gang arrested
आरोपियों को करीब 15 बाइकें बरामद (ETV Bharat)

चोरी के बाद क्या करते थे बाइकों का ?

पकड़े गए आरोपी धर्म सिंह जाटव ने पुलिस को जानकारी दी कि वह इंदौर शहर से जो भी मोटरसाइकिल को चुरा कर लाते थे तो उन गाड़ियों के पार्ट्स निकालकर दुकान पर मरम्मत के लिए आने वाली गाड़ियों में डाल देते थे. इस तरह से इस बात की जानकारी संबंधित वाहन मालिक को भी नहीं रहती थी. इसी के साथ जब गाड़ी के अलग-अलग पार्ट को वह विभिन्न गाड़ियों में डालते तो गाड़ी का इंजन और चेचिस बचता था. यह लोग चेचिस और इंजन को कबाड़ी नसरुद्दीन को बेच देते थे. इसके बाद कबाड़ी नसरुद्दीन उन चेचिस और इंजन को काटकर ठिकाने लगा देता था.

ये भी पढ़ें:

ऑर्डर पर बाइक चोरी करने वाला गिरोह इंदौर से गिरफ्तार, 25 से 30 बाइकें बरामद, गुजरात से जुड़े तार

सर्कस का बाघ समझ बना रहा था वीडियो, फिर कैसे बाइक सवार को उलटे पांव भागना पड़ा

बाइक चोरी का लेते थे ऑर्डर

वहीं, पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस को इस बात की भी जानकारी दी कि उनके पास यदि कोई व्यक्ति गाड़ी खरीदने के लिए आता था तो उसे कौन सी गाड़ी खरीदना है, किस कलर में खरीदना है. इसके बारे में जानकारी इकट्ठा की जाती थी. उसके बाद शहर में आकर इस तरह से गाड़ियों को चुराकर संबंधित ऑर्डर देने वाले व्यक्ति को सस्ते दामों पर बेच दिया करते थे. फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं, एक आरोपी कबाड़ी नसरुद्दीन फरार चल रहा है. उसकी तलाश में पुलिस विभिन्न जगहों पर दबिश दे रही है. पुलिस के द्वारा बताया गया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस कुछ दिनों तक उनके ही गांव में रुकी और इस दौरान उन सभी की मॉनिटरिंग की गई. इसके बाद आरोपियों को पकड़ा गया. फिलहाल पुलिस पकड़े गए तीन आरोपियों की निशानदेही पर जल्द ही कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.