इंदौर। देश में सबसे स्वच्छ शहर का 7 बार पुरस्कार जीतने वाले इंदौर से सटे ग्रामीण इलाकों में कई स्थानों से कचरा नहीं उठाया जा रहा है. गंदगी से परेशान होकर लोग अब विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर हैं. कालिंदी गोल्ड सिटी में कचरे से परेशान लोगों ने अर्धनग्न होकर स्थानीय विधायक और मंत्री के खिलाफ नारे लगाए. लोगों की मांग है कि विधायक स्वच्छता को लेकर क्षेत्र में कोई ध्यान देने को तैयार नहीं हैं. उल्टा टाउनशिप के पास कचरा स्टेशन बनाने से क्षेत्र में रहना दूभर हो चुका है.
रहवासी इलाके में बना दिया कचरा स्टेशन
लोगों का कहना है सफाई को लेकर जाख्या पंचायत द्वारा भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिसके चलते उन्हें अर्धनग्न होकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है. दरअसल, इंदौर की कालिंदी गोल्ड टाउनशिप शहरी क्षेत्र से लगा हुआ रहवासी इलाका है, जहां पास में ही कचरा स्टेशन बनाया गया है. ग्रामीण इलाकों का कचरा यहां डाले जाने के कारण स्थानीय रहवासी परेशान हैं. रहवासियों ने कई बार यह समस्या स्थानीय विधायक और जल संसाधन मंत्री के समक्ष उठाई लेकिन मंत्री ने भी कोई ध्यान नहीं दिया.
ये खबरें भी पढ़ें... इंदौर के BRTS कॉरिडोर को प्रदूषणमुक्त बनाने के लिए ये है AICTSL का प्लान आर्थिक राजधानी में दौड़ेंगी डबल डेकर इलेक्ट्रिक बसें, ई-बाइक और कैब सेवाओं का भी होगा विस्तार |
कालिंदी गोल्ड के रहवासी गंदगी से परेशान
गंदगी से परेशान होकर लोगों का गुस्सा मंत्री के खिलाफ फूट पड़ा. उन्होंने अर्धनग्न होकर तुलसी सिलावट के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. स्थानीय लोगों का कहना है कि गंदगी के कारण पूरे इलाके में मच्छर हो रहे हैं. जलजमाव के अलावा गंदगी पर नगर निगम प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है. कालिंदी गोल्ड के कई बच्चों को गंदगी और मच्छरों के कारण डेंगू की बीमारी हो चुकी है. वहीं कई मलेरिया और और वायरल फीवर से जूझ रहे हैं लेकिन जिम्मेदार बेखबर हैं. इस मामले में मंत्री तुलसी सिलावट का कहना है "यह गंभीर मामला है, जो मेरे संज्ञान में है. इसका जल्द निराकरण कर रहे हैं."