ETV Bharat / state

इंदौर RRCAT के नए निदेशक बने प्रयोगधर्मी परमाणु इंजीनियर उन्मेष डी. मालशे - Indore RRCAT new director

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 28, 2024, 4:46 PM IST

इंदौर के राजा रमन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र (RRCAT) का नया निदेशक उन्मेष डी. मालशे को नियुक्त किया गया है. उन्मेश मालशे 1 जुलाई 2024 को डॉ.शंकर वी.नाखे का स्थान लेंगे. डॉ.नाखे 30 जून 2024 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं.

Indore RRCAT new director
इंदौर के राजा रमन्ना प्रगत प्रौद्योगिकी केंद्र के निदेशक बने मालशे (ETV BHARAT)

इंदौर। आरआरसीएटी नियुक्ति से पहले उन्मेश मलाशे भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) मुंबई में बहु-विषयक अनुसंधान समूह के निदेशक के रूप में कार्यरत थे. बीएआरसी में अपने कार्यकाल के दौरान मालशे ने नए कण त्वरक परियोजनाओं और लेजर प्रणालियों के उपयोग सहित विभिन्न महत्वपूर्ण डीएई अनुसंधान एवं विकास पहलों में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनके विशाल अनुभव और सिद्ध नेतृत्व गुणों से आरआरसीएटी को वैज्ञानिक उत्कृष्टता और नवाचारों की और भी अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद है.

डॉ. नाखे ने मालशे को कार्यभार सौंपा

आरआरसीएटी में आयोजित समारोह में डॉ. नाखे ने शुक्रवार को मालशे को कार्यभार सौंपा. डॉ. नाखे ने कहा "मैं उन्मेश मालशे का आरआरसीएटी के नए निदेशक के रूप में स्वागत करते हुए रोमांचित हूं. उनकी असाधारण पृष्ठभूमि नेतृत्व क्षमता और सफलता का सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड उन्हें वैज्ञानिक उत्कृष्टता की खोज में आरआरसीएटी का नेतृत्व करने के लिए आदर्श बनाता है. मालशे के नेतृत्व में यहां कई प्रयोग होंगे, जो पूरे तरीके से सफल होंगे. मालशे इसी के लिए जाने जाते हैं."

ALSO READ:

परमाणु ऊर्जा अनुसंधान में नाम है मालशे का

वहीं, उन्मेश मालशे ने नई भूमिका के लिए अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा "मैं आरआरसीएटी का निदेशक नियुक्त होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं डॉ. नाखे द्वारा रखी गई मजबूत नींव को आगे बढ़ाने और केंद्र के महत्वपूर्ण अनुसंधान एवं विकास प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए आरआरसीएटी की प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं." गौरतलब है कि मालशे एक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक हैं, जिनका परमाणु ऊर्जा अनुसंधान के क्षेत्र में 33 वर्षों से अधिक का करियर है.

इंदौर। आरआरसीएटी नियुक्ति से पहले उन्मेश मलाशे भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) मुंबई में बहु-विषयक अनुसंधान समूह के निदेशक के रूप में कार्यरत थे. बीएआरसी में अपने कार्यकाल के दौरान मालशे ने नए कण त्वरक परियोजनाओं और लेजर प्रणालियों के उपयोग सहित विभिन्न महत्वपूर्ण डीएई अनुसंधान एवं विकास पहलों में महत्वपूर्ण योगदान दिया. उनके विशाल अनुभव और सिद्ध नेतृत्व गुणों से आरआरसीएटी को वैज्ञानिक उत्कृष्टता और नवाचारों की और भी अधिक ऊंचाइयों पर ले जाने की उम्मीद है.

डॉ. नाखे ने मालशे को कार्यभार सौंपा

आरआरसीएटी में आयोजित समारोह में डॉ. नाखे ने शुक्रवार को मालशे को कार्यभार सौंपा. डॉ. नाखे ने कहा "मैं उन्मेश मालशे का आरआरसीएटी के नए निदेशक के रूप में स्वागत करते हुए रोमांचित हूं. उनकी असाधारण पृष्ठभूमि नेतृत्व क्षमता और सफलता का सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड उन्हें वैज्ञानिक उत्कृष्टता की खोज में आरआरसीएटी का नेतृत्व करने के लिए आदर्श बनाता है. मालशे के नेतृत्व में यहां कई प्रयोग होंगे, जो पूरे तरीके से सफल होंगे. मालशे इसी के लिए जाने जाते हैं."

ALSO READ:

चिप मेकिंग में IIT इंदौर की बड़ी छलांग, ओपन सोर्स से बनी स्वदेशी चिप को बडे कॉरपोरेशन से हरी झंडी

IIT इंदौर के उज्जैन सैटेलाइट परिसर को मिली सैद्धांतिक स्वीकृति, सीएम मोहन यादव ने की शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात

परमाणु ऊर्जा अनुसंधान में नाम है मालशे का

वहीं, उन्मेश मालशे ने नई भूमिका के लिए अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा "मैं आरआरसीएटी का निदेशक नियुक्त होने पर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मैं डॉ. नाखे द्वारा रखी गई मजबूत नींव को आगे बढ़ाने और केंद्र के महत्वपूर्ण अनुसंधान एवं विकास प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए आरआरसीएटी की प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं." गौरतलब है कि मालशे एक प्रतिष्ठित वैज्ञानिक हैं, जिनका परमाणु ऊर्जा अनुसंधान के क्षेत्र में 33 वर्षों से अधिक का करियर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.