ETV Bharat / state

इंदौर के वैष्णो धाम मंदिर में डकैती, पुजारी व सेवादार को बंधक बनाकर पीटा, नगदी-गहने लूटे - Indore temple Robbery

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 11:51 AM IST

Updated : Jul 11, 2024, 12:41 PM IST

इंदौर में वैष्णो धाम मंदिर में बदमाशों ने पुजारी, महंत व सेवादार को बंधक बनाकर मारपीट की. इसके बाद नगदी और सोने के गहने लूटकर भाग गए. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों को तलाश रही है.

Indore temple Robbery
इंदौर के वैष्णो धाम मंदिर में डकैती (ETV BHARAT)

इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के ग्राम अलवासा में वैष्णो धाम मंदिर में बदमाशों ने डकैती की वारदात की. पुजारी रामकिशन की शिकायत पर पुलिस ने तीन लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पीड़ित रामकिशन ने बताया "वह वैष्णो धाम मंदिर में पुजारी हैं. बुधवार देर रात तकरीबन 1:30 बजे के आसपास लाठी व हथियारों लेकर बदमाश घुसे और मंदिर में रखे नगदी सहित माता जी का सोने का लॉकेट और मंदिर निर्माण के लिए जमा किए रुपए लूटकर ले गए."

पुजारी व सेवादार को बंधक बनाकर पीटा, नगदी-गहने लूटे (ETV BHARAT)

विरोध करने पर बदमाशों ने जमकर पीटा

पुजारी ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि रात में महंत कमल दास कमरे में सोए थे. वहीं सेवक महेश दास और वह कुछ अन्य लोग मंदिर बरामदे में सो रहे थे. रात में कुंडी की आवाज के बाद उनकी नींद खुली तो सामने नकाबपोश बदमाश थे. रामकिशन ने पूछा कौन हैं, तब तक एक व्यक्ति आया सिर में डंडे से हमला किया, जिससे सिर में खून निकलने लगा. यह आवाज महेश दास महाराज ने सुनी तो उनकी नींद खुली अंदर से महंत भी उठकर आ गए. बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की.

ये खबरें भी पढ़ें...

भिंड में सर्राफा व्यापारी को लूटने के प्रयास में मारी गोली, बचाने आए साथी पर भी फायरिंग, दोनों गंभीर

ऑनलाइन गेम में हारे टोल नाके के डेढ़ लाख फिर बनाई फर्जी लूट की कहानी, ऐसे सामने आई हकीकत

सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश

इस दौरान बदमशों ने गमछा और रस्सी से उन लोगों के हाथ-पैर बांधे और चुपचाप रहने को कहा. महंत के कमरे में मंदिर निर्माण के लिए रखी नगदी और दानपेटी के साथ ही माताजी की मूर्ति में मंगलसूत्र के साथ लगा सोने का लॉकेट बदमाशों ने लूट लिए. बदमाशों के जाने के बाद रामदास ने जैसे तैसे कर अपने हाथ पैर खोले और गांव के अन्य लोगों को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद पूरे मामले की बाणगंगा पुलिस को शिकायत की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश रही है.

इंदौर। शहर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के ग्राम अलवासा में वैष्णो धाम मंदिर में बदमाशों ने डकैती की वारदात की. पुजारी रामकिशन की शिकायत पर पुलिस ने तीन लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पीड़ित रामकिशन ने बताया "वह वैष्णो धाम मंदिर में पुजारी हैं. बुधवार देर रात तकरीबन 1:30 बजे के आसपास लाठी व हथियारों लेकर बदमाश घुसे और मंदिर में रखे नगदी सहित माता जी का सोने का लॉकेट और मंदिर निर्माण के लिए जमा किए रुपए लूटकर ले गए."

पुजारी व सेवादार को बंधक बनाकर पीटा, नगदी-गहने लूटे (ETV BHARAT)

विरोध करने पर बदमाशों ने जमकर पीटा

पुजारी ने पुलिस को यह भी जानकारी दी कि रात में महंत कमल दास कमरे में सोए थे. वहीं सेवक महेश दास और वह कुछ अन्य लोग मंदिर बरामदे में सो रहे थे. रात में कुंडी की आवाज के बाद उनकी नींद खुली तो सामने नकाबपोश बदमाश थे. रामकिशन ने पूछा कौन हैं, तब तक एक व्यक्ति आया सिर में डंडे से हमला किया, जिससे सिर में खून निकलने लगा. यह आवाज महेश दास महाराज ने सुनी तो उनकी नींद खुली अंदर से महंत भी उठकर आ गए. बदमाशों ने उनके साथ भी मारपीट की.

ये खबरें भी पढ़ें...

भिंड में सर्राफा व्यापारी को लूटने के प्रयास में मारी गोली, बचाने आए साथी पर भी फायरिंग, दोनों गंभीर

ऑनलाइन गेम में हारे टोल नाके के डेढ़ लाख फिर बनाई फर्जी लूट की कहानी, ऐसे सामने आई हकीकत

सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश

इस दौरान बदमशों ने गमछा और रस्सी से उन लोगों के हाथ-पैर बांधे और चुपचाप रहने को कहा. महंत के कमरे में मंदिर निर्माण के लिए रखी नगदी और दानपेटी के साथ ही माताजी की मूर्ति में मंगलसूत्र के साथ लगा सोने का लॉकेट बदमाशों ने लूट लिए. बदमाशों के जाने के बाद रामदास ने जैसे तैसे कर अपने हाथ पैर खोले और गांव के अन्य लोगों को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद पूरे मामले की बाणगंगा पुलिस को शिकायत की. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश रही है.

Last Updated : Jul 11, 2024, 12:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.