इंदौर। जिले के देपालपुर थाना क्षेत्र स्थित भीषण एक्सीडेंट की घटना सामने आई है. घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि यह हादसा कार के सामने एक नीलगाय आ जाने के चक्कर में हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
इंदौर एक्सीडेंट में तीन लोगों की मौत
दरअसल, इंदौर से कार सवार यात्री शिप्रा नदी में स्नान और महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन जा रहे थे. इस दौरान पेमलपुर के पास गतिरोध आ जाने की वजह से ड्राइवर ने कार का ब्रेक लगाया. जहां सामने से तेज रफ्तार आ रही चार पहिया ने कार में टक्कर मारी. तभी कार चालक ने गाड़ी को जैसे-तैसे कंट्रोल किया. इस दौरान बाजू से आ रहे नीलगाय से कार टकरा गई और पलटी खाकर नीचे जा गिरी. इस रोड हादसे में दो महिला सहित एक पुरुष की मौत हो गई है. जबकि 8 यात्री घायल बताए जा रहे हैं.
यहां पढ़ें... शहडोल में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला, दर्दनाक हादसे में युवक की मौत विदिशा में अनाज बेचने लाइन में लगे किसानों पर चढ़ा ट्राला, 2 किसानो की मौके पर मौत, 4 गंभीर |
घायलों को इंदौर एमवाय किया गया रेफर
इस पूरे घटनाक्रम में ड्राइवर सुरक्षित बच गया. कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई है. सूचना पर तुरंत 108 एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची. जहां घायलों को देपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. बता दें रामनवमी के चलते स्टाफ कम था. हालांकि मौके पर मौजूद डॉक्टर और नर्स की मदद से घायलों का इलाज किया गया. इसके बाद घायलों को इंदौर एमवाय अस्पतला रेफर किया गया.