इंदौर: हीरानगर थाना क्षेत्र में धर्मांतरण के आरोपों से जुड़ा एक मामला सामने आया है. इसमें हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ईसाई समाज के लोग पैसे का लालच देकर हिन्दू महिलाओं का धर्मांतरण करा रहे हैं. जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने घटना की जानकारी हीरानगर पुलिस थाने में दी. पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच कर रही है.
पैसों का लालच देकर धर्मांतरण का आरोप
हिंदू जागरण मंच द्वारा हीरानगर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, हीरानगर के बापट चौराहे के पास एक मकान में धर्मांतरण कराया जा रहा था. यहां हिंदू धर्म की करीब 25-30 महिलाओं को पैसे का लालच देकर क्रिश्चियन धर्म स्वीकार करवाया जा रहा था. हिंदू धर्म जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को इस मामले की जानकारी लगते ही वे मौके पर पहुंच गए. उन्होंने दोनों पक्ष के लोगों को लेकर हीरानगर थाने पहुंचे और वहां धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए शिकायत की.
यह भी पढ़ें: यूपी से लड़की को भगाकर लाया युवक, निकाह से पहले उठा ले गई भिंड पुलिस MP में धार्मिक पर्यटन ने पकड़ी रफ्तार, महाकाल लोक ने दिखाई राह, अब इन जगहों पर फोकस |
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने दर्ज कराई शिकायत
जागरण हिंदू मंच का आरोप है कि, पैसों का लालच देकर यह धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. हीरानगर थाना प्रभारी शिवराज सिंह ने बताया कि, हिंदू जागरण मंच के कुछ कार्यकर्ताओं ने थाने में आकर एक शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि पैसों का लालच देकर क्रिश्चियन परिवार द्वार हिंदू महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अगर जांच में यह आरोप सही पाया जाता है तो, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.''