ETV Bharat / state

फिल्मी स्टाइल में फायरिंग कर दिनदहाड़े लूटा PNB बैंक, लाखों रुपए लेकर फरार हुए बदमाश - Indore Punjab National Bank Robbery - INDORE PUNJAB NATIONAL BANK ROBBERY

इंदौर जिले के विजय नगर थाना क्षेत्र में मौजूद पंजाब नेशनल बैंक में एक बंदूकधारी बदमाश ने फायर करते हुए बैंक से करीब 7 लाख रुपए लेकर फरार हो गया है. रेनकोट और मास्क लगाकर आए आरोपी ने बैंक में घुसते ही फायर करते हुए वारदात को अंजाम दिया है.

INDORE PNB BANK LOOT
फिल्मी स्टाइल में फायरिंग कर बंदूकधारी बदमाश ने दिनदहाड़े लूटा बैंक (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 16, 2024, 10:50 PM IST

इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में मौजूद पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही गिरफ्तार करने की बात है.

फिल्मी स्टाइल में फायरिंग कर बंदूकधारी बदमाश ने दिनदहाड़े लूटा बैंक (ETV Bharat)

रेनकोट पहनकर बदमाश ने लूटा बैंक

ये पूरा मामला इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र का है. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक ''पंजाब नेशनल बैंक में रेनकोट पहनकर बदमाश दाखिल हुआ. इसके बाद बदमाश ने 12 बोर की बंदूक से बैंक के अंदर ही फायर करते हुए कैश काउंटर से लगभग 7 लाख रुपए लेकर फरार हो गया. जैसे ही पूरे मामले की जानकारी विजयनगर पुलिस को लगी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रेनकोट और चेहरे पर नाकाब पहने बदमाश की तलाश में जुट गई है. 4 टीमों का गठन कर दिया गया है.''

Indore Punjab National Bank Robbery
रेनकोट पहनकर बदमाश ने लूटा बैंक (ETV Bharat)
Indore Punjab National Bank loot
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

इंदौर के वैष्णो धाम मंदिर में डकैती, पुजारी व सेवादार को बंधक बनाकर पीटा, नगदी-गहने लूटे

बुजुर्ग दंपति के घर 'चड्डी' गिरोह ने की लूटपाट, चार सदस्य गिरफ्तार

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बैंक के अंदर हाथों में बंदूक लेकर एक बदमाश आया था जबकि संभावना जताई जा रही है कि तकरीबन 3 से 4 बदमाश बैंक के बाहर रेकी कर रहे थे. उसके बाद बैंक के अंदर जैसे ही बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया, उसके बाद बैंक के बाहर मौजूद कार या बाइक में मौजूद बदमाश अपने दोस्त को लेकर फरार हो गए. बता दें कि इंदौर में इसके पहले भी बैंक डकैती की वारदात सामने आ चुकी है. उसी दौरान पुलिस ने कई तरह की बैंकों में गाइडलाइन जारी की हुई थी. उसके बाद भी जिस तरह से बेखौफ होकर बदमाशों ने बैंक डकैती की वारदात को अंजाम दिया उससे पुलिस की कार्य प्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए इंदौर पुलिस कमिश्नर ने समस्त थाना प्रभारी को अलर्ट किया है.

इंदौर। विजय नगर थाना क्षेत्र में मौजूद पंजाब नेशनल बैंक में दिनदहाड़े बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही गिरफ्तार करने की बात है.

फिल्मी स्टाइल में फायरिंग कर बंदूकधारी बदमाश ने दिनदहाड़े लूटा बैंक (ETV Bharat)

रेनकोट पहनकर बदमाश ने लूटा बैंक

ये पूरा मामला इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र का है. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक ''पंजाब नेशनल बैंक में रेनकोट पहनकर बदमाश दाखिल हुआ. इसके बाद बदमाश ने 12 बोर की बंदूक से बैंक के अंदर ही फायर करते हुए कैश काउंटर से लगभग 7 लाख रुपए लेकर फरार हो गया. जैसे ही पूरे मामले की जानकारी विजयनगर पुलिस को लगी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रेनकोट और चेहरे पर नाकाब पहने बदमाश की तलाश में जुट गई है. 4 टीमों का गठन कर दिया गया है.''

Indore Punjab National Bank Robbery
रेनकोट पहनकर बदमाश ने लूटा बैंक (ETV Bharat)
Indore Punjab National Bank loot
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

इंदौर के वैष्णो धाम मंदिर में डकैती, पुजारी व सेवादार को बंधक बनाकर पीटा, नगदी-गहने लूटे

बुजुर्ग दंपति के घर 'चड्डी' गिरोह ने की लूटपाट, चार सदस्य गिरफ्तार

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

बैंक के अंदर हाथों में बंदूक लेकर एक बदमाश आया था जबकि संभावना जताई जा रही है कि तकरीबन 3 से 4 बदमाश बैंक के बाहर रेकी कर रहे थे. उसके बाद बैंक के अंदर जैसे ही बदमाश ने वारदात को अंजाम दिया, उसके बाद बैंक के बाहर मौजूद कार या बाइक में मौजूद बदमाश अपने दोस्त को लेकर फरार हो गए. बता दें कि इंदौर में इसके पहले भी बैंक डकैती की वारदात सामने आ चुकी है. उसी दौरान पुलिस ने कई तरह की बैंकों में गाइडलाइन जारी की हुई थी. उसके बाद भी जिस तरह से बेखौफ होकर बदमाशों ने बैंक डकैती की वारदात को अंजाम दिया उससे पुलिस की कार्य प्रणाली पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. फिलहाल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए इंदौर पुलिस कमिश्नर ने समस्त थाना प्रभारी को अलर्ट किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.