इंदौर। गुजरात जाने वाली बस में बैठने के लिए एक यात्री इंदौर के गंगवाल बस स्टैंड पर पहुंचा. बस के लेट पहुंचने पर सवारी ने ड्राइवर और कंडक्टर से इसका कारण पूछा. इसी बात पर सवारी की बस स्टाफ से कहासुनी हो गई. इस दौरान विवाद बढ़ने पर ड्राइवर व कंडक्टर ने यात्री की पिटाई कर दी. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस वीडियो के आधार पर जांच कर रही है.
पिटाई के बाद यात्री ने पुलिस में की शिकायत
ये मामला छत्रिपुरा थाना क्षेत्र का है. गंगवाल बस स्टॉप पर गुजरात जाने वाली कई बसें रुकती हैं. बुधवार रात को श्रीनाथ ट्रैवल्स की बस से एक यात्री गुजरात जाने के लिए बस स्टॉप पर पहुंचा. उसने ड्राइवर व कंडक्टर से बस लेट आने का कारण पूछा. इसी बात को लेकर बहस हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि ड्राइवर और कंडक्टर ने सवारी पर हमला कर दिया. इस दौरान एक महिला को भी चोट आई है. यात्री की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये खबरें भी पढ़ें... ग्वालियर पुलिस ने हिरासत में युवक को पीटा, किया थर्ड डिग्री टॉर्चर, तीन आरक्षक सस्पेंड सरपंच के भाईयों ने पंच को घसीट-घसीटकर पीटा, रेल्वे पटरी पर छोड़ा, जानें फिर क्या हुआ |
ड्रग्स तस्करी के आरोप में 19 लोग गिरफ्तार
इंदौर पुलिस ने बुधवार देर रात ड्रग्स की तस्करी के आरोप में 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने देर रात मादक पदार्थ की तस्करी करने वालों के खिलाफ ऑपरेशन स्वीट कील चलाया. अभियान के तहत अलग-अलग टीमों द्वारा एक ही समय पर 19 तस्करों को पकड़ा गया. ये आरोपी लगातार क्षेत्र में ब्राउन शुगर सहित अन्य मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे थे. पुलिस काफी दिनों से उन पर नजर रखे थी.