इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में पानी के नल को चालू करने की बात को लेकर पड़ोसी ने साथी के साथ पुजारी पर हमला कर दिया. बदमाश ने हाथ में मुर्गा लिया और उससे ही पुजारी की पिटाई कर दी. फिलहाल मुर्गे से पुजारी की पिटाई का वीडियो सामने आया है. वहीं पुलिस ने पूरे मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
बदमाशों ने की पुजारी की पिटाई
इंदौर के गांधीनगर थाना क्षेत्र के अरिहंत कॉलोनी में रहने वाले अरुण दुबे और उनके परिवार पर पड़ोसी संजय कालू और एक अन्य महिला ने हमला किया. वहीं बताया जा रहा है कि अरुण दुबे के घर में एक पानी का नल लगा हुआ है. नल को चालू करने की बात को लेकर पड़ोसी संजय कालू व एक महिला ने पुजारी अरुण दुबे से विवाद किया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि संजय कालू और एक अन्य महिला ने मुर्गे को हाथ में पकड़कर उसी से पुजारी अरुण दुबे की पिटाई कर दी. इस दौरान वहां पर कुछ लोग बीच बचाव करने भी पहुंचे, लेकिन तब तक पुजारी की जमकर बदमाशों ने पिटाई कर दी और वह वहां से फरार हो गए थे.
यहां पढ़ें... बुलेट सवार युवकों ने की ट्रैफिक पुलिस की जमकर पिटाई, पुलिस वालों ने भी पीटा विदिशा में जनता बनी अदालत, चोर को खंबे से बांधकर पीटा, पुलिस को नहीं दी जानकारी |
दो आरोपी गिरफ्तार
पुजारी मामले की शिकायत लेकर गांधीनगर थाने पहुंचे, जहां गांधीनगर पुलिस ने नाम मात्र की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है, लेकिन जब पूरे मामले की जानकारी ब्राह्मण समाज को लगी तो ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी ने गांधीनगर थाने का घेराव किया. इसके बाद अधिकारी से मिलकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. बता दें कि इंदौर में परशुराम जयंती भव्य तरीके से मनाई जाती है. इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की बता कही है. ब्राह्मण समाज के लोगों ने 3 लोगों के गिरफ्तारी की बात कही है, जबकि पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी दी है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस ने उन्हें भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.
पुलिस ने बदमाशों को उसी जगह बनाया मुर्गा
अरिहंत कॉलोनी में पुजारी पिटाई मामले में पुलिस ने बदमाशों का जुलूस निकाला है. जिस जगह पर बदमाशों ने पुजारी को मुर्गे से पीटा था. पुलिस बदमाशों को उसी जगह पर ले जाकर उन्हें भी मुर्गा बना दिया. फिलहाल पूरे ही मामले में ब्राह्मण समाज ने जमकर आक्रोश व्यक्त किया था. उसके बाद ही इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है.