इंदौर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इंदौर दौरे पर हैं. गुरुवार को अपने दौरे के दूसरे दिन सुबह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंदौर रेसीडेंसी कोठी परिसर में पौधरोपण किया. इसके बाद वे उज्जैन रवाना हो गईं. उज्जैन में महाकाल दर्शन करने और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वे फिर इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगी.
कोठी परिसर में लगाया कदंब का पेड़
गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंदौर रेसीडेंसी कोठी परिसर में कदंब का पौधा रोपण किया. इस दौरान राज्यपाल मंगू भाई पटेल और मुख्यमंत्री मोहन यादव मौजूद रहे. राष्ट्रपति के साथ राज्यपाल ने रुद्राक्ष और सीएम ने पारिजात पौधे का रोपण किया. इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उज्जैन पहुंचीं, जहां विभिन्न कार्यक्रमों हिस्सा लिया और उज्जैन महाकाल के दर्शन किए.
राष्ट्रपति के हाथों छात्रों को मिलेगा पदक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करीब 3 बजे हीरक जयंती के मौके पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. कार्यक्रम में कुलाधिपति राज्यपाल मंगू भाई पटेल, सीएम मोहन और उच्च शिक्षा मंत्री इंदर परमार सहित अन्य मंत्री मौजूद रहेंगे. दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति के हाथों 46 छात्रों को स्वर्ण और रजत पदक प्रदान किए जाएंगे. वहीं, राष्ट्रपति के कार्यक्रम को देखते हुए विश्वविद्यालय के मुख्य मार्ग और अन्य क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. राष्ट्रपति कार्यक्रम में करीब 1 घंटा रहेंगी, उसके बाद एयरपोर्ट के लिए रवाना होगी.