ETV Bharat / state

इंदौर के मंदिर,मस्जिद, गुरुद्वारा समेत कुल 258 धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर, दी कार्रवाई की चेतावनी - Religious place loudspeakers ban - RELIGIOUS PLACE LOUDSPEAKERS BAN

इंदौर पुलिस ने शनिवार को मध्य प्रदेश शासन के द्वारा जारी किए गए आदेशों का अनुपालन करते हुए शहर के 258 धार्मिक स्थलों से 437 ध्वनि विस्तारक यंत्रों को निकालने की कार्रवाई की है. इसमें मंदिर-मस्जिद गुरुद्वारा और अन्य जगहें शामिल थीं. पुलिस का कहना है कि जो भी शासन की गाइडलाइन का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

RELIGIOUS PLACE LOUDSPEAKERS BAN
इंदौर पुलिस ने धार्मिक स्थलों से हटवाए लाउडस्पीकर (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 7:19 AM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते ही डॉक्टर मोहन यादव ने धार्मिक स्थलों पर लगे हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों को उतारने के फरमान दिए थे. इसे जारी रखते हुए इंदौर पुलिस लगातार मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करवाने में जुटी हुई है. इंदौर पुलिस ने सोमवार को एक ही दिन में 258 धार्मिक स्थलों से 400 से ज्यादा ध्वनि विस्तारक यंत्रों को उतारकर उनके खिलाफ कार्रवाई की है.

इंदौर में 258 धार्मिक स्थलों से पुलिस ने हटवाए लाउडस्पीकर (Etv Bharat)

258 धार्मिक स्थलों से निकाले गए लाउडस्पीकर

मध्य प्रदेश में 2023 में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पदभार संभालते ही सबसे पहले अपना आदेश ध्वनि विस्तारक को लेकर निकाला था. इसके तहत मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर की पुलिस को यह फरमान सुनाया था कि धार्मिक स्थलों पर लगे हुए ध्वनि विस्तार यंत्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. फिलहाल तकरीबन 6 से 7 महीने बीत जाने के बाद भी इंदौर पुलिस लगातार मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करवाने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने 258 धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों को निकालने की कार्रवाई की. जिसमें मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा अन्य जगहें शामिल थी.

उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

पूरे ही मामले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों को लेकर जो गाइडलाइन जारी की हुई है यदि उसका पालन नहीं किया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी पुलिस के द्वारा कही जा रही है. पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में भी ध्वनि विस्तारक यंत्रों को बजाने को लेकर जो भी गाइडलाइन जारी हुई है उसका शक्ति से पालन कराया जाएगा और इस दौरान यदि कोई उनका उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

परीक्षा देने पहुंचे फर्जी छात्र, पुलिस ने शिक्षकों सहित 5 लोगों पर दर्ज किया मामला, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

इंदौर में गर्मी शबाब पर, ट्रैफिक सिग्नलों के टाइम में की जाएगी कमी, टेंट लगाकर लोगों को दी जा रही राहत

इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि ''मध्य प्रदेश शासन के द्वारा जारी किए गए आदेशों का अनुपालन करते हुए शनिवार को धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों को निकालने की कार्रवाई की गई. कुल 258 विभिन्न धार्मिक स्थलों से 437 लाउड स्पीकर निकाले गए. जो कि निर्धारित मापदंड़ों से काफी ऊपर थे. मंदिर-मस्जिद यानि सभी समितियों से बात करने के बाद ये कार्रवाई की गई है.''

इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बनते ही डॉक्टर मोहन यादव ने धार्मिक स्थलों पर लगे हुए ध्वनि विस्तारक यंत्रों को उतारने के फरमान दिए थे. इसे जारी रखते हुए इंदौर पुलिस लगातार मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करवाने में जुटी हुई है. इंदौर पुलिस ने सोमवार को एक ही दिन में 258 धार्मिक स्थलों से 400 से ज्यादा ध्वनि विस्तारक यंत्रों को उतारकर उनके खिलाफ कार्रवाई की है.

इंदौर में 258 धार्मिक स्थलों से पुलिस ने हटवाए लाउडस्पीकर (Etv Bharat)

258 धार्मिक स्थलों से निकाले गए लाउडस्पीकर

मध्य प्रदेश में 2023 में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पदभार संभालते ही सबसे पहले अपना आदेश ध्वनि विस्तारक को लेकर निकाला था. इसके तहत मुख्यमंत्री ने प्रदेश भर की पुलिस को यह फरमान सुनाया था कि धार्मिक स्थलों पर लगे हुए ध्वनि विस्तार यंत्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. फिलहाल तकरीबन 6 से 7 महीने बीत जाने के बाद भी इंदौर पुलिस लगातार मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करवाने में जुटी हुई है. इसी कड़ी में इंदौर पुलिस ने 258 धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों को निकालने की कार्रवाई की. जिसमें मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा अन्य जगहें शामिल थी.

उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

पूरे ही मामले में ध्वनि विस्तारक यंत्रों को लेकर जो गाइडलाइन जारी की हुई है यदि उसका पालन नहीं किया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात भी पुलिस के द्वारा कही जा रही है. पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में भी ध्वनि विस्तारक यंत्रों को बजाने को लेकर जो भी गाइडलाइन जारी हुई है उसका शक्ति से पालन कराया जाएगा और इस दौरान यदि कोई उनका उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें:

परीक्षा देने पहुंचे फर्जी छात्र, पुलिस ने शिक्षकों सहित 5 लोगों पर दर्ज किया मामला, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

इंदौर में गर्मी शबाब पर, ट्रैफिक सिग्नलों के टाइम में की जाएगी कमी, टेंट लगाकर लोगों को दी जा रही राहत

इस मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि ''मध्य प्रदेश शासन के द्वारा जारी किए गए आदेशों का अनुपालन करते हुए शनिवार को धार्मिक स्थलों से ध्वनि विस्तारक यंत्रों को निकालने की कार्रवाई की गई. कुल 258 विभिन्न धार्मिक स्थलों से 437 लाउड स्पीकर निकाले गए. जो कि निर्धारित मापदंड़ों से काफी ऊपर थे. मंदिर-मस्जिद यानि सभी समितियों से बात करने के बाद ये कार्रवाई की गई है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.