इंदौर: राऊ थाना क्षेत्र में कई हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने 4 ट्रकों में मवेशी ले जाते हुए 4 लोगों को पकड़ा है. मामले की जानकारी पुलिस को संगठन के कार्यकर्ताओं ने दी. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में पकड़े गए ट्रक ड्राइवरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वहीं संगठन के लोगों ने थाने का घेराव कर आरोपियों पर रासुका लगाने की मांग की है.
4 ट्रकों में मिले मवेशी
ये पूरा मामला इंदौर के राऊ थाना क्षेत्र का है. जहां हिंदूवादी संगठनों को मुखबिर से यह सूचना मिली कि बड़ी संख्या में इंदौर होते हुए मवेशियों को महाराष्ट्र ले जाया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के विभिन्न टोल टैक्स पर संगठन के कार्यकर्ताओं ने ट्रकों की जांच पड़ताल शुरू की. इसी दौरान एक साथ 4 ट्रक कार्यकर्ताओं को दिखे तो उनमें बड़ी संख्या में मवेशी भरे हुए थे. इसके बाद संगठन के लोगों ने ट्रक ड्राइवरों से इस पूरे मामले में पूछताछ की, लेकिन ड्राइवरों ने किसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया.
ये भी पढ़ें: पशु तस्करों की क्रूरता! ट्रक में ठूंस ठूंसकर भरे थे मवेशी, पुलिस ने इस तरह किया रेस्क्यू मोहन यादव कैबिनेट का फैसला, गौवंश तस्करों की गाड़ी होगी जब्त, मध्य प्रदेश में कुलपति बने कुलगुरु |
कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव
इससे नाराज हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी. इसके बाद पूरे मामले की सूचना हिंदू संगठनों द्वारा राऊ पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मवेशियों को गौशाला भेजा गया. वहीं पकड़े गए ट्रक ड्राइवरों से पूछताछ पुलिस द्वारा की जा रही है. हिंदूवादी संगठनों ने थाने का घेरावकर आरोपियों के खिलाफ रासुका लगाने की मांग की है. जिस पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कार्यकर्ताओं को यह समझाइश दी कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. पुलिस से आश्वासन मिलने के बाद कार्यकर्ता थाने से रवाना हुए.
कई संगठनों ने निभाई अहम भूमिका
इस मामले पर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि ''पूरे ही मामले में ट्रक ड्राइवरों के खिलाफ गौ तस्करी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और यह मवेशी कहां से ला रहे थे और किन लोगों को देने जा रहे थे. इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है.'' पशु तस्करों को पकड़ने में कई हिंदू वादी संगठनों की अहम भूमिका रही.