इंदौर: पिछले दिनों एक महिला ने अपने युवक मित्र के साथ ड्रग्स की रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की थी. जिसकी जांच करते हुए पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया है. पुलिस महिला और उसके साथी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे प्रतापगढ़ के किसी व्यक्ति से ड्रग्स लेकर आते थे. इसके बाद इंदौर में सप्लाई करते थे.
कस्टमर बनकर पहुंची पुलिस
पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला ने अपने साथी के साथ मिलकर ड्रग्स लेते और पुड़िया बनाते रील बनाई थी. बताया गया कि रील में ड्रग्स सप्लाई करने की भी बात कही गई थी. पुलिस को इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कस्टमर बनकर महिला से संपर्क किया. जब महिला ड्रग्स सप्लाई करने पहुंची तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया गया कि आरोपियों तक पहुंचने के लिए इस तरह की योजना बनाई गई थी.
आरोपियों से जुड़े लोगों को खोज रही पुलिस
इस मामले में एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा ने कहा, '' इस पूरे ही मामले में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उनके आपराधिक रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं. वहीं, पकड़े गए आरोपियों के पास से अभी तक डेढ़ लाख के आसपास की ड्रग्स बरामद हुई है. आरोपियों के निशानदेही पर जल्द ही इसमें संलिप्त अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जा सकती है.''