ETV Bharat / state

ये हैं इंदौर के स्पेशल वीकल चोर, केवल मॉल को करते हैं टारगेट, पलक झपकते उड़ा देते हैं बाइक - Indore bike thieves

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 2, 2024, 5:15 PM IST

इंदौर में मल्टी और मॉल से बाइक चुराने वाले 3 वाहन चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चोरों से 15 बाइक बरामद की गई हैं. आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Indore bike thieves
इंदौर के स्पेशल वीकल चोर, केवल मॉल को करते हैं टारगेट (ETV BHARAT)

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच और तिलक नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3 वाहन चोरों को दबोचा है. ये वाहन चोर नशा करने के आदी हैं. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही कुछ और खुलासे हो सकते हैं. बता दें कि इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे थे. ये वाहन चोर मल्टी और मॉल में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.

चोरी के वाहन बेचने की फिराक में घूम रहे थे

इस मामले में एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया "क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी के दो पहिया वाहन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में घूम रहे हैं. क्राइम ब्रांच की टीम ने तिलक नगर पुलिस को इसकी सूचना दी. दोनों टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3 वाहन चोर दिनेश राठौर निवासी कालिंदी गोल्ड कल्याण उर्फ कालू पिता अशोक निवासी तिरुमला कॉलोनी और अजय उर्फ विक्की पिता ताराचंद विश्वकर्मा निवासी हनुमान मंदिर के पास सांवेर रोड को पकड़ा."

ALSO READ:

अंतरराज्यीय चोर गिरोह से 19 बाइक बरामद, पुलिस ने घेराबंदी कर 2 बदमाश दबोचे

बाइक चोर गिरोह के 3 बदमाश गिरफ्तार, पॉकेट खर्च के साथ ही नशा करने के लिए करते थे वारदात

चोरी के आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं

आरोपियों ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं. इनकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थान पर छिपाकर रखी गईं बाइक बरामद की गई हैं. वाहन चोरों से कुल कुल 15 दो पहिया वाहन बरामद किए गए हैं. ये वाहन चोरों ने शिप्रा थाना क्षेत्र में छुपा कर रखे थे. पुलिस के अनुसार ये वाहन चोर बहुत शातिर हैं. नशे की लत पूरी करने के लिए ये वाहन चोरी करते थे. ये आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं. चोरी के वाहनों को बहुत सस्ते दामों में बेच देते थे.

इंदौर। इंदौर क्राइम ब्रांच और तिलक नगर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3 वाहन चोरों को दबोचा है. ये वाहन चोर नशा करने के आदी हैं. पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही कुछ और खुलासे हो सकते हैं. बता दें कि इंदौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में वाहन चोरी के मामले लगातार सामने आ रहे थे. ये वाहन चोर मल्टी और मॉल में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.

चोरी के वाहन बेचने की फिराक में घूम रहे थे

इस मामले में एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया "क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी के दो पहिया वाहन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश में घूम रहे हैं. क्राइम ब्रांच की टीम ने तिलक नगर पुलिस को इसकी सूचना दी. दोनों टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 3 वाहन चोर दिनेश राठौर निवासी कालिंदी गोल्ड कल्याण उर्फ कालू पिता अशोक निवासी तिरुमला कॉलोनी और अजय उर्फ विक्की पिता ताराचंद विश्वकर्मा निवासी हनुमान मंदिर के पास सांवेर रोड को पकड़ा."

ALSO READ:

अंतरराज्यीय चोर गिरोह से 19 बाइक बरामद, पुलिस ने घेराबंदी कर 2 बदमाश दबोचे

बाइक चोर गिरोह के 3 बदमाश गिरफ्तार, पॉकेट खर्च के साथ ही नशा करने के लिए करते थे वारदात

चोरी के आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं

आरोपियों ने पूछताछ में कई खुलासे किए हैं. इनकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थान पर छिपाकर रखी गईं बाइक बरामद की गई हैं. वाहन चोरों से कुल कुल 15 दो पहिया वाहन बरामद किए गए हैं. ये वाहन चोरों ने शिप्रा थाना क्षेत्र में छुपा कर रखे थे. पुलिस के अनुसार ये वाहन चोर बहुत शातिर हैं. नशे की लत पूरी करने के लिए ये वाहन चोरी करते थे. ये आरोपी पहले भी जेल जा चुके हैं. चोरी के वाहनों को बहुत सस्ते दामों में बेच देते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.