इंदौर। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. इनमें से एक आरोपी कर्नाटक में आठ साल की जेल भी काट चुका है. जेल से छूटने के बाद उसने अपने गिरोह के साथ एमपी में लूटपाट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. जिसे कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने डेढ़ किलो सोना और 5 किलो चांदी के साथ पकड़ा है. जब्त सामान की कीमत करीब 1.21 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
इंदौर के पांच थाना क्षेत्रों में कर चुके थे कई वारदातें
इस गिरोह में तीन सदस्य काम कर रहे थे. इन्होंने इंदौर शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों को अपना ठिकाना बना लिया था. इस मामले में इंदौर की तेजाजी नगर पुलिस ने आरोपियों को धार जिले के बाग टांडा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 1.5 किलो सोने और 5 किलो चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. जिनकी बाजार में कीमत 1 करोड़ 10 लाख बताई जा रही है. साथ ही पुलिस ने 3 लाख रुपए की नगदी व एक चार पहिया वाहन भी जब्त किया है. जब्त हुए माल की कुल कीमत 1 करोड़ 21 लाख रुपए बताई जा रही है.
इस प्रकार पकड़ाए आरोपी
पुलिस टीम ने कुछ दिन पहले धार जिले के टांडा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम गुराड़िया निवासी वेल सिंह उर्फ एल सिंह पिता पांगिया और करमसिंह पिता कालू सिंह को गिरफ्तार किया था. जब रिमांड में लेकर इनसे पूछताछ की गई तो बदमाशों ने सोने-चांदी के जेवरात और अन्य साथी टांडा निवासी विकास उर्फ सोनू, अशोक मांझी एवं ठाकुर सिंह के बारे में जानकारी दी. पुलिस ने धार जिले के टांडा क्षेत्र में दबिश देकर इन बदमाशों को गिरफ्तार किया.
इंदौर शहर के कई थाना क्षेत्रों में कर चुके थे वारदात
धार जिले के टांडा क्षेत्र के बदमाशों ने इंदौर शहर के तेजाजी नगर थाने के साथ ही एरोड्रम, राऊ, आजाद नगर, गांधीनगर, सदर बाजार थाना क्षेत्र में लूट, नकबजनी, मारपीट और संपति संबंधी अपराध किए थे. इन सभी थाना क्षेत्रों के साथ ही बदमाशों ने धार जिले के टांडा में भी अपराध किए थे. इन बदमाशों का पूर्व में भी अपराधिक रिकॉर्ड विभिन्न थाना क्षेत्रों में रहा है. इसके अलावा बदमाशों ने दूसरे प्रदेशों में भी जाकर वारदातों को अंजाम दिया है.
रेकी करने के बाद करते थे वारदात
धार जिले के टांडा क्षेत्र के कुख्यात बदमाश वारदात को अंजाम देने से पहले घटनास्थल की रेकी करते थे. इसके बाद बदमाश वारदात को योजनाबद्ध तरीके से अंजाम देते थे. वह वारदात करने के लिए टांडा से चार पहिया वाहन में सवार होकर इंदौर आते थे. इसके बाद चोरी, नकबजनी और लूट करते थे. वारदात को अंजाम देने के बाद वह चार पहिया वाहन से फरार हो जाते थे. अंतरराज्यीय गिरोह के सदस्य वारदात करने के बाद माल को अपने साथियों के माध्यम से बेच देते थे.
यहां पढ़ें... मुरैना में पुलिस ने पीछा कर इनामी चैन स्नेचर दबोचे, सोने के गहने बेचने की फिराक में थे देवास सांसद के घर पर हुई चोरी का 2 दिन के अंदर खुलासा, लाखों का सामान बरामद, 4 गिरफ्तार |
कर्नाटक में आठ साल जेल में रह चुका है बदमाश
तेजाजी नगर पुलिस की गिरफ्त में आया धार जिले के टांडा का कुख्यात बदमाश ठाकुर सिंह आदतन अपराधी है. वह एमपी के अलावा सीमावर्ती प्रदेशों और कर्नाटक में भी लूट-डकैती जैसे अपराध कर चुका है. लूट और डकैती के मामले में एक बार उसे कर्नाटक पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में वह कर्नाटक की बेल्लौर जेल में आठ साल तक सजा काट चुका है. वहां से रिहा होने के बाद वह दोबारा लूट, नकबजनी, डकैती की वारदात करने लगा.