इंदौर। मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है. पुलिस ने तीन से चार दिनों में 100 से अधिक मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है. इनमें से कुछ आरोपी ब्राउन शुगर, अल्प्राजोलम सहित कई प्रतिबंध दवाइयों की भी तस्करी करते थे. पुलिस पदाधिकारियों का कहना है कि "यह कार्रवाई आने वाले दिनों में भी जारी रहने वाली है."
ऑपरेशन प्रहार के तहत की जा रही कार्रवाई
इंदौर पुलिस ऑपरेशन प्रहार के तहत नशा करने वाले और नशे के सौदागरों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन से चार दिनों में 100 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. ये आरोपी मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में सक्रिय थे. सदर बाजार पुलिस ने 40 से अधिक अल्प्राजोलम के पत्ते के साथ एक आरोपी को पकड़ा है. पकड़ा गया आरोपी सोहन ऑटो से अल्प्राजोलम की टेबलेट ले जा रहा था.
यहां पढ़ें... इंदौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 250 मादक पदार्थ तस्करों को किया गिरफ्तार, आरोपियों में मचा हड़कंप |
महाराष्ट्र और राजस्थान से आ रहा अवैध मादक पदार्थ
पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र में गांजा और ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि "यह कार्रवाई आने वाले दिनों में भी लगातार जारी रहने वाली है." वहीं पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह महाराष्ट्र और राजस्थान से अवैध तरीके से मादक पदार्थ को लेकर आते थे, फिर इंदौर सहित आसपास के क्षेत्र में सप्लाई करते थे. अब पुलिस आने वाले दिनों में महाराष्ट्र और राजस्थान के कुछ तस्करों को पकड़ने की बात कर रही है.