ETV Bharat / state

इंदौर बनाने जा रहा विश्व रिकॉर्ड, एक साथ लगाए जायेगें 51 लाख पौधे, गिनीज बुक में दर्ज होगा नाम - Plantation Drive in Indore

नगरीय प्रसाशन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर नगर निगम और प्रशासन के साथ मिलकर इंदौर में प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन किया है. प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन 14 जून को होगा. इस दिन पूरे इंदौर में 51 लाख पौधे लगाये जायेंगे. लगभग 15 लाख पौधे इंदौर शहर में बाकि जिलेभर में लगाये जायेंगे. इसके लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है.

PLANTATION IN INDORE 14 JUNE
14 जून को इंदौर में लगाये जायेगें 51 लाख पौधे (Kailash Vijayvargiya X)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 9, 2024, 4:39 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश सहित इंदौर में बढ़ते तापमान को लेकर अब देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में प्रदेश की सबसे बड़ी प्लांटेशन ड्राइव होने जा रही है. इस ड्राइव में एक साथ 51 लाख पौधे लगाये जायेंगे. जिसके लिए शहर के लोग आगे आयेंगे. फिलहाल शहर में एक साथ 51 लाख पौधे लगाने के लिए स्थान का चयन करने के बाद इन स्थानों पर गड्ढे करने का काम शुरू हो गया है.

कैलाश विजयवर्गीय की पहल पर इंदौर में लगाये जायेगें 51 लाख पौधे (Kailash Vijayvargiya X)

14 जून को किया जायेगा प्लांटेशन

इस साल इंदौर में तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया है. जिस वजह से लोगों का गर्मी से हाल बुरा है. ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में स्थिति और बुरी हो सकती है. आने वाले समय में इंदौर के लोगों को ऐसी भीषण गर्मी से बचाने के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शहर के नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से मिलकर एक साथ 51 लाख पौधे लगाने का निर्णय लिया है. इस विशाल प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन 14 जनवरी को किया जाएगा. इस मुहिम में इंदौर नगर निगम, जिला प्रशासन, कई एजेंसिया और इंदौर की जनता मोर्चा संभालेंगी.

51 LAKH SAPLINGS WILL BE PLANTED IN INDORE
प्लांटेशन भूमी का जायजा लेने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya X)

इंदौर में 25 करोड़ पेड़ लगाने की आवश्यकता

कैलाश विजयवर्गीय ने इस प्लांटेशन ड्राइव की जानकारी देते हुए बताया कि, 'जिस तरीके से सारी दुनियां बढ़ते तापमान से जल रही है और हमारे इंदौर में भी तापमान में रिकॉर्ड बन रहा है, यदि हमने समाज को इसके प्रति जागृत नहीं किया तो आने वाला समय हमारे लिए काफी चिंताजनक होने वाला है. इंदौर में जितनी जनसंख्या है. उसके लिहाज से शहर में लगभग 25 करोड़ पेड़ होने चाहिए, लेकिन बमुश्किल इंदौर में चार-पांच करोड़ के आसपास पेड़ हैं, इसके लिए हमें संकल्प लेकर 25 करोड़ पेड़ अगले 4 से 5 सालों में लगाना चाहिए ताकि हम शहर में शुद्ध ऑक्सीजन ले सकेंगे और प्रदूषण से हमें मुक्ति मिल सके'. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बढ़ते तापमान को देखते हुए हरित क्रांति इंदौर के लिए काफी जरूरी है.

INDORE NAGAR NIGAM PLANTATION
प्रशासन प्लांटेशन के लिए तैयार कर रहा है गढ्ढे (Kailash Vijayvargiya X)

यह भी पढे़ं:

MP में बनाए जाएंगे 413 सिटी फॉरेस्ट, कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने अधिकारियों को दिए निर्देश

'इंदौर में 3 घंटे में लगाएंगे 51 लाख पौधे', बढ़ती गर्मी से चिंतित कैलाश विजयवर्गीय ने किया ऐलान

बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस प्लांटेशन ड्राइव की अगुआई इंदौर नगर निगम के महापौर करेंगे. इंदौर शहर में लगभग 15 लाख पौधे लगाये जायेंगे बाकि जिलेभर में लगाये जायेंगे. नगर निगम के अलावा पंचायत स्तर के प्रतिनिधि भी इस काम में भाग लेंगे. कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि, 'पौधे लगाने के लिए गड्ढे खोदने से लेकर पौधे उपलब्ध कराने और उनकी देखरेख की व्यवस्थाएं भी शासन प्रशासन एवं नगर निगम के स्तर पर की जा रही हैं'. उन्होंने कहा 'इस तरह के प्रयासों से अगले 4 से 5 सालों में 25 करोड़ पेड़ का लक्ष्य पूरा हो सकेगा'. उन्होंने कहा कि, 14 जून को होने वाली इस प्लांटेशन ड्राइव में तीन से चार घंटे में 51 लाख पौधा रोपण कर इंदौर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा.

इंदौर। मध्य प्रदेश सहित इंदौर में बढ़ते तापमान को लेकर अब देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में प्रदेश की सबसे बड़ी प्लांटेशन ड्राइव होने जा रही है. इस ड्राइव में एक साथ 51 लाख पौधे लगाये जायेंगे. जिसके लिए शहर के लोग आगे आयेंगे. फिलहाल शहर में एक साथ 51 लाख पौधे लगाने के लिए स्थान का चयन करने के बाद इन स्थानों पर गड्ढे करने का काम शुरू हो गया है.

कैलाश विजयवर्गीय की पहल पर इंदौर में लगाये जायेगें 51 लाख पौधे (Kailash Vijayvargiya X)

14 जून को किया जायेगा प्लांटेशन

इस साल इंदौर में तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया है. जिस वजह से लोगों का गर्मी से हाल बुरा है. ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में स्थिति और बुरी हो सकती है. आने वाले समय में इंदौर के लोगों को ऐसी भीषण गर्मी से बचाने के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शहर के नागरिकों और जनप्रतिनिधियों से मिलकर एक साथ 51 लाख पौधे लगाने का निर्णय लिया है. इस विशाल प्लांटेशन ड्राइव का आयोजन 14 जनवरी को किया जाएगा. इस मुहिम में इंदौर नगर निगम, जिला प्रशासन, कई एजेंसिया और इंदौर की जनता मोर्चा संभालेंगी.

51 LAKH SAPLINGS WILL BE PLANTED IN INDORE
प्लांटेशन भूमी का जायजा लेने पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya X)

इंदौर में 25 करोड़ पेड़ लगाने की आवश्यकता

कैलाश विजयवर्गीय ने इस प्लांटेशन ड्राइव की जानकारी देते हुए बताया कि, 'जिस तरीके से सारी दुनियां बढ़ते तापमान से जल रही है और हमारे इंदौर में भी तापमान में रिकॉर्ड बन रहा है, यदि हमने समाज को इसके प्रति जागृत नहीं किया तो आने वाला समय हमारे लिए काफी चिंताजनक होने वाला है. इंदौर में जितनी जनसंख्या है. उसके लिहाज से शहर में लगभग 25 करोड़ पेड़ होने चाहिए, लेकिन बमुश्किल इंदौर में चार-पांच करोड़ के आसपास पेड़ हैं, इसके लिए हमें संकल्प लेकर 25 करोड़ पेड़ अगले 4 से 5 सालों में लगाना चाहिए ताकि हम शहर में शुद्ध ऑक्सीजन ले सकेंगे और प्रदूषण से हमें मुक्ति मिल सके'. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बढ़ते तापमान को देखते हुए हरित क्रांति इंदौर के लिए काफी जरूरी है.

INDORE NAGAR NIGAM PLANTATION
प्रशासन प्लांटेशन के लिए तैयार कर रहा है गढ्ढे (Kailash Vijayvargiya X)

यह भी पढे़ं:

MP में बनाए जाएंगे 413 सिटी फॉरेस्ट, कैबिनेट मंत्री विजयवर्गीय ने अधिकारियों को दिए निर्देश

'इंदौर में 3 घंटे में लगाएंगे 51 लाख पौधे', बढ़ती गर्मी से चिंतित कैलाश विजयवर्गीय ने किया ऐलान

बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

इस प्लांटेशन ड्राइव की अगुआई इंदौर नगर निगम के महापौर करेंगे. इंदौर शहर में लगभग 15 लाख पौधे लगाये जायेंगे बाकि जिलेभर में लगाये जायेंगे. नगर निगम के अलावा पंचायत स्तर के प्रतिनिधि भी इस काम में भाग लेंगे. कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि, 'पौधे लगाने के लिए गड्ढे खोदने से लेकर पौधे उपलब्ध कराने और उनकी देखरेख की व्यवस्थाएं भी शासन प्रशासन एवं नगर निगम के स्तर पर की जा रही हैं'. उन्होंने कहा 'इस तरह के प्रयासों से अगले 4 से 5 सालों में 25 करोड़ पेड़ का लक्ष्य पूरा हो सकेगा'. उन्होंने कहा कि, 14 जून को होने वाली इस प्लांटेशन ड्राइव में तीन से चार घंटे में 51 लाख पौधा रोपण कर इंदौर का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.