इंदौर/ग्वालियर। इंदौर में Paytm कंपनी के ऑपरेशन फील्ड मैनेजर के रूप में कार्यरत गौरव गुप्ता ने 3 दिन पहले अपने घर पर सुसाइड कर लिया था. गौरव को नौकरी जाने का भय सता रहा था. इस बात का जिक्र उसने अपनी पत्नी से भी किया था. पत्नी ने उसे काफी समझाया लेकिन वह लगातार डिप्रेशन में रहने लगे. 3 दिन पहले जब पत्नी अपनी दोनों मासूम बेटियों के साथ किसी काम से घर बाहर थी, इसी दौरान गौरव ने सुसाइड कर लिया. गौरव मूलरूप से ग्वालियर के रहने वाले थे. परिजन उनका शव ग्वालियर ले गए. पूरा परिवार इस हादसे से सदमे है. इसी दौरान बुधवार को गौरव की पत्नी ने भी जान देने की कोशिश की. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
नौकरी छूटने के भय से डिप्रेशन में थे गौरव गुप्ता
परिजनों के अनुसार गौरव की शादी करीब 8 साल पूर्व हुई थी. उसकी दो बेटियां हैं. गौरव पेटीएम कंपनी इंदौर में तैनात थे. कुछ दिनों से पेटीएम को लेकर आ रही खबरों को लेकर गौरव बेहद तनाव में चल रहे थे. उन्हें लगता था कि अगर नौकरी चली जाएगी तो कैसे जीवनयापन करेंगे. इसी टेंशन में वह कुछ दिन से थे. 3 दिन पहले गौरव ने इंदौर में सुसाइड कर लिया था. गौरव की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में हैं. पत्नी की हालत और खराब हो गई. इसी तनाव में गौरव की पत्नी ने अपनी ससुराल ग्वालियर में बाथरूम में जाकर सुसाइड का प्रयास किया. जब वह बाथरूम में बदहवास निकली तो परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे उसका उपचार जयारोग्य अस्पताल में चल रहा है.
ALSO READ: |
परिजनों के बयानों से सुसाइड की गुत्थी उलझी
वहीं गौरव के परिजनों का कहना है कि उसे किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं थी. उसका अच्छा खासा पैकेज था. इसके साथ ही उसे अन्य कंपनियों से भी आफर था. फिर सवाल उठता है कि गौरव ने आत्महत्या क्यों की ? परिजन इसी सवाल को लेकर परेशान हैं. हालांकि गौरव की पत्नी का कहना था कि अपनी नौकरी जाने के डर से वह डिप्रेशन में चल रहे थे. उन्हें लगता था कि अगर कंपनी यदि बंद हो गई तो नौकरी चली जाएगी. गौरव ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसकी जांच पुलिस कर रही है.