इंदौर: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के सयोगितागंज थाना क्षेत्र के एमवाय अस्पताल में पदस्थ एक लेडी डॉक्टर ने 62 वर्षीय बुजुर्ग की शिकायत की है. वहीं बुजुर्ग ने उर्दू में लेडी डॉक्टर को शादी करने से संबंधित एक पत्र दिया था. पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर 62 वर्षीय बुजुर्ग को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
इलाज कराने आए बुजुर्ग ने डॉक्टर को दिया पत्र
संयोगितागंज थाना क्षेत्र के एमवाय हॉस्पिटल में पदस्थ एक महिला डॉक्टर ने पुलिस को एक पत्र देते हुए शिकायत की है. महिला डॉक्टर ने बताया कि उनके पास एक 62 वर्षीय बुजुर्ग सलालुद्दीन इलाज करवाने के लिए आते हैं. तकरीबन एक माह से वह इलाज करवाने के नाम पर परेशान कर रहे हैं. वहीं पिछले दिनों जब सलालुद्दीन इलाज करवाने के लिए महिला डॉक्टर के पास आए तो बुरी नीयत से उन्हें देखते रहे. इसी दौरान अपने पास मौजूद एक उर्दू के पत्र को उन्होंने डॉक्टर को पकड़ा दिया और उसे बाद में पढ़ने की बात कही, लेकिन महिला डॉक्टर को उर्दू नहीं आती थी, तो अपने कुछ सहयोगियों से उसने उर्दू भाषा में जो पत्र सलालुद्दीन ने उन्हें दिया था उसे पढ़वाया और जब पढ़कर उन्होंने लेडी डॉक्टर को वह पत्र सुनाया तो वह दंग रह गई.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
दरअसल पत्र में लिखा था मैं आपसे शादी करना चाहता हूं और आपको मैं पसंद करता हूं. डॉक्टर ने जब यह बातें सुनी तो उसने एमवाय अस्पताल में मौजूद पुलिस चौकी को पूरे मामले की जानकारी दी. वहीं पुलिस चौकी में पदस्थ पुलिस कर्मियों ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. संयोगितागंज थाना क्षेत्र की एमवाय चौकी में डॉक्टर ने शिकायत की है. महिला डॉक्टर एमवाय हॉस्पिटल की ओपीडी में पदस्थ हैं.