ETV Bharat / state

इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष ने लगाया घोटाले का आरोप तो बीजेपी नेताओं ने फूंका पुतला - indore nagar nigam scam

Indore Nagar Nigam Scam : इंदौर नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे का बीजेपी नेताओं ने पुतला दहन किया. गौरतलब है कि चिंटू चौकसे ने दो दिन पहले ही नगर निगम अफसरों के साथ ही विधायक पर घोटाले का आरोप लगाया था.

Indore Nagar Nigam Scam
इंदौर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष का बीजेपी नेताओं ने फूंका पुतला
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 11:15 AM IST

इंदौर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष का बीजेपी नेताओं ने फूंका पुतला

इंदौर। शहर के खातीपुरा में संस्कार भवन निर्माण मामले में विधायक रमेश मेंदोला पर घोटाले के आरोप लगाने के बाद अब नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने राम मंदिर निर्माण और संस्कार भवन निर्माण के मामले में विधायक पर निराधार आरोप लगा रहे हैं. इसी के विरोध में खातीपुरा के पार्टी कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष का पुतला दहन किया.

चिंटू चौकसे ने नगर निगम के घोटाले का किया पर्दाफाश

गौरतलब है इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने हाल ही में प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया है कि खातीपुरा के राम मंदिर स्थित संस्कार भवन का निर्माण नहीं किया गया और इंदौर नगर निगम ने संबंधित ठेकेदार को 13 लख रुपए का भुगतान कर दिया. चौकसे का आरोप है कि विधायक रमेश मेंदोला ने विधायक निधि से राशि स्वीकृत की और इसे ठेकेदार के जरिए विधायक तक पहुंचाई गई है. जबकि इस राशि से जो भवन बनना था, वह आज तक नहीं बना. फर्जी तरीके से कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी होने के बाद राशि भी जारी हो गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर नगर निगम का कारनामा, बगैर बिल्डिंग बने कर दिया भुगतान, नेता प्रतिपक्ष ने लगाया आरोप

MP के RGPV में कैसे हुआ 100 करोड़ का घोटाला, पूर्व कुलपति सहित 5 लोगों के खिलाफ FIR

बीजेपी नेता बोले- कांग्रेस ने हमेशा मंदिर का विरोध किया

इधर, नगर निगम में कांग्रेस ने इस मामले की जांच के लिए इंदौर संभाग आयुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है. वहीं, आज खाती समाज द्वारा नेता प्रतिपक्ष का पुतला दहन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बीजेपी के पूर्व नगर महामंत्री अक्षत चौधरी, युवा मोर्चा रोहित चौधरी, पूर्व पार्षद महेंद्र चौधरी, पूर्व पार्षद हरीशंकर पटेल, सविता पटेल आदि समाजजन उपस्थित रहे. बीजेपी नेताओं ने कहा कि कांग्रस नेता सनातन विरोधी हैं. इन्होंने अयोध्या के राम मंदिर का विरोध किया. कांग्रेस की नीति मंदिर विरोध पर टिकी है.

इंदौर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष का बीजेपी नेताओं ने फूंका पुतला

इंदौर। शहर के खातीपुरा में संस्कार भवन निर्माण मामले में विधायक रमेश मेंदोला पर घोटाले के आरोप लगाने के बाद अब नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने राम मंदिर निर्माण और संस्कार भवन निर्माण के मामले में विधायक पर निराधार आरोप लगा रहे हैं. इसी के विरोध में खातीपुरा के पार्टी कार्यकर्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष का पुतला दहन किया.

चिंटू चौकसे ने नगर निगम के घोटाले का किया पर्दाफाश

गौरतलब है इंदौर नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे ने हाल ही में प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया है कि खातीपुरा के राम मंदिर स्थित संस्कार भवन का निर्माण नहीं किया गया और इंदौर नगर निगम ने संबंधित ठेकेदार को 13 लख रुपए का भुगतान कर दिया. चौकसे का आरोप है कि विधायक रमेश मेंदोला ने विधायक निधि से राशि स्वीकृत की और इसे ठेकेदार के जरिए विधायक तक पहुंचाई गई है. जबकि इस राशि से जो भवन बनना था, वह आज तक नहीं बना. फर्जी तरीके से कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी होने के बाद राशि भी जारी हो गई.

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर नगर निगम का कारनामा, बगैर बिल्डिंग बने कर दिया भुगतान, नेता प्रतिपक्ष ने लगाया आरोप

MP के RGPV में कैसे हुआ 100 करोड़ का घोटाला, पूर्व कुलपति सहित 5 लोगों के खिलाफ FIR

बीजेपी नेता बोले- कांग्रेस ने हमेशा मंदिर का विरोध किया

इधर, नगर निगम में कांग्रेस ने इस मामले की जांच के लिए इंदौर संभाग आयुक्त कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है. वहीं, आज खाती समाज द्वारा नेता प्रतिपक्ष का पुतला दहन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बीजेपी के पूर्व नगर महामंत्री अक्षत चौधरी, युवा मोर्चा रोहित चौधरी, पूर्व पार्षद महेंद्र चौधरी, पूर्व पार्षद हरीशंकर पटेल, सविता पटेल आदि समाजजन उपस्थित रहे. बीजेपी नेताओं ने कहा कि कांग्रस नेता सनातन विरोधी हैं. इन्होंने अयोध्या के राम मंदिर का विरोध किया. कांग्रेस की नीति मंदिर विरोध पर टिकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.