इंदौर. इंदौर में हर दिन क्राइम की अलग-अलग खबरें आते हैं पर ये खबर हैरान करने वाली है. दरअसल, बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए ऐसा तरीका निकाला जो आपके होश उड़ा देगा. यहां के कनाडिया थाना क्षेत्र में चोरों ने टेंट लगाकर ज्वेलरी शॉप को लूटने का प्रयास किया पर दुकान में लगे सिक्योरिटी अलार्म बजने के कारण वहां से फरार हो गए. इसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
सिक्योरिटी अलार्म बजते ही भागे चोर
मामला इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र के संविदा नगर का है. संविदा नगर में तेजस जायसवाल की कुबेर ज्वेलर्स की शॉप है. रात तकरीबन 3:00 बजे के आसपास दो बदमाश वहां पर पहुंचे और दुकान के आगे टेंट लगाकर दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास करने लगे, लेकिन दुकान में लगे सिक्योरिटी अलार्म बजने के कारण बदमाश वहां से भाग गए. जब फरियादी सुबह दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने दुकान के ताले काटने के निशान देखे. इसके बाद उन्होंने जब सीसीटीवी फुटेज देखे तो देखकर हैरान रह गए.
Read more - 3 घंटे की देरी से पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव, फ्लॉप हुआ इंदौर का साड़ी वॉकाथॉन इंदौर में इंडियन आयल कारपोरेशन मैनेजर के घर डकैती के आरोपी को जमानत, TI और SI पर गिरी गाज |
सीसीटीवी फुटेज में भी देखा जा सकता है कि किस तरह से दो बदमाश दुकान के आगे टेंट लगाकर वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं. फिलहाल फरियादी तेजस जायसवाल ने कनाडिया पुलिस को पूरे मामले की शिकायत की और पुलिस ने पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.