ETV Bharat / state

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी, इंदौर में भी पुलिस अलर्ट - national stock exchange office

indore national stock exchange office : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुंबई हेड ऑफिस को बम से उड़ाने का धमकी भरा फोन आने के बाद इंदौर पुलिस ने ऑफिस की ब्रांच पहुंचकर जांच पड़ताल की.

Threatening call in Mumbai office
इंदौर ऑफिस जांच करता बम स्क्वॉड
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 7:45 PM IST

इंदौर। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुंबई स्थित हेड ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी अज्ञात नंबर से आए फोन पर मिली है. धमकी भरे फोन के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अपने देशभर के ऑफिसों को अलर्ट कर दिया. जानकारी मिलने के बाद इंदौर पुलिस भी अलर्ट हो गई है. पुलिस ने इंदौर स्थित ऑफिस में जाकर बम स्क्वॉड के माध्यम से जांच पड़ताल कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

indore national stock exchange office
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को बम से उड़ाने की धमकी

इंदौर ऑफिस में पहुंचा बम स्क्वॉड

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का ऑफिस है यह हेड ऑफिस से जुड़ा हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मुंबई में ऑफिस मौजूद है. बता दें कि मुंबई हेड ऑफिस में एक अज्ञात नंबर से फोन आया था कि इंडियन शेयर बेचकर अमेरिकन शेयर नहीं खरीदे तो ऑफिस को बम से उड़ा देंगे. इसके बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के हेड ऑफिस ने देश भर में फैले ऑफिसों को अलर्ट रहने को लेकर एक मैसेज भेजा था. उसी के चलते खजराना पुलिस को भी इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में मौजूद ऑफिस के कर्मचारियों ने संपर्क किया और पूरे मामले में जानकारी दी उसके बाद खजराना पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम खजराना थाना क्षेत्र में मौजूद ऑफिस में पहुंची.

ये भी पढ़ें:

तमिलनाडु: स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी फर्जी निकली, जांच में जुटी पुलिस

कार में घरेलू सिलेंडर से गैस भरना पड़ा भारी, आग का गोला बनी कार, दुकान को भी लिया चपेट में

यूनाइटेड किंगडम से आया फोन

इंदौर के एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि "नेशनल स्टॉक ऑफिस से मिली सूचना के बाद वहां जांच पड़ताल की गई. इस दौरान किसी तरह की कोई जानकारी खजराना पुलिस को नहीं मिली. जिस नंबर से फोन आया था उसके बारे में पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर यह बताया जा रहा है कि फोन प्ल्स44 कोड के माध्यम से आया था और यह कोड प्लस 44 यूनाइटेड किंगडम का कंट्री कोड है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस जांच पता करने में जुटी हुई है और जल्द ही इस पूरे मामले में संबंधित कंट्री के अधिकारियों से भी संपर्क करेगी".

इंदौर। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुंबई स्थित हेड ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. यह धमकी अज्ञात नंबर से आए फोन पर मिली है. धमकी भरे फोन के बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने अपने देशभर के ऑफिसों को अलर्ट कर दिया. जानकारी मिलने के बाद इंदौर पुलिस भी अलर्ट हो गई है. पुलिस ने इंदौर स्थित ऑफिस में जाकर बम स्क्वॉड के माध्यम से जांच पड़ताल कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

indore national stock exchange office
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को बम से उड़ाने की धमकी

इंदौर ऑफिस में पहुंचा बम स्क्वॉड

इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का ऑफिस है यह हेड ऑफिस से जुड़ा हुआ है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का मुंबई में ऑफिस मौजूद है. बता दें कि मुंबई हेड ऑफिस में एक अज्ञात नंबर से फोन आया था कि इंडियन शेयर बेचकर अमेरिकन शेयर नहीं खरीदे तो ऑफिस को बम से उड़ा देंगे. इसके बाद नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के हेड ऑफिस ने देश भर में फैले ऑफिसों को अलर्ट रहने को लेकर एक मैसेज भेजा था. उसी के चलते खजराना पुलिस को भी इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र में मौजूद ऑफिस के कर्मचारियों ने संपर्क किया और पूरे मामले में जानकारी दी उसके बाद खजराना पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम खजराना थाना क्षेत्र में मौजूद ऑफिस में पहुंची.

ये भी पढ़ें:

तमिलनाडु: स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी फर्जी निकली, जांच में जुटी पुलिस

कार में घरेलू सिलेंडर से गैस भरना पड़ा भारी, आग का गोला बनी कार, दुकान को भी लिया चपेट में

यूनाइटेड किंगडम से आया फोन

इंदौर के एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि "नेशनल स्टॉक ऑफिस से मिली सूचना के बाद वहां जांच पड़ताल की गई. इस दौरान किसी तरह की कोई जानकारी खजराना पुलिस को नहीं मिली. जिस नंबर से फोन आया था उसके बारे में पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है. प्रारंभिक तौर पर यह बताया जा रहा है कि फोन प्ल्स44 कोड के माध्यम से आया था और यह कोड प्लस 44 यूनाइटेड किंगडम का कंट्री कोड है. फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस जांच पता करने में जुटी हुई है और जल्द ही इस पूरे मामले में संबंधित कंट्री के अधिकारियों से भी संपर्क करेगी".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.