ETV Bharat / state

युवक कर रहा था फौज की तैयारी, बन गया ड्रग्स तस्कर, पुलिस ने उतारा नशा - Indore Narcotics Caught Smuggler - INDORE NARCOTICS CAUGHT SMUGGLER

इंदौर के मनावर से नारकोटिक्स विभाग ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर मनोज की गिरफ्तारी से पहुंची टीम ने दो पेडलरों को पकड़ा था. उनसे मिली जानकारी के आधार पर नारकोटिक्स विभाग को तस्कर मनोज को पकड़ने सफलता मिली.

INDORE NARCOTICS CAUGHT SMUGGLER
नारकोटिक्स विभाग ने ड्रग्स तस्कर को आरोपी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 5, 2024, 10:40 PM IST

इंदौर। नारकोटिक्स विभाग की टीम ने मनावर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो अपने खेतों में ही अवैध तरीके से गंजा उगाकर उसे अन्य शहर के तस्करों को सप्लाई कर देता था. फिलहाल नारकोटिक्स विभाग की टीम पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

इंदौर पुलिस ने दो पेडलरों को पकड़ा (ETV Bharat)

जॉर्डन ग्रुप के नाम से नशे की करता था तस्करी

नारकोटिक विभाग की टीम ने एक तस्कर को पकड़ा है, जो फौजी बनने की जगह नशे का तस्कर बन गया. आरोपी के पेडलर पहले पकड़े जा चुके हैं. वह शहर में जॉर्डन ग्रुप के नाम पर नशे की तस्करी करते थे. नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों को यह सूचना मिली थी कि मनोज जो मनावर का रहने वाला है. बंगाली चौराहे के पास गांजे की डिलीवरी देने के लिए आने वाला है. इसी के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.

पुलिस ने दो पेडलरों को पकड़ा

बता दें कि मनोज का पूर्व में फौज में सिलेक्शन हो गया था, लेकिन किसी कारणवश वह जा नहीं पाया. इसके बाद वह खेती किसानी करने लगा. साथ ही नशा उगाने व सप्लाई करने का धंधा शुरू कर दिया. नारकोटिक्स विभाग की टीम ने उससे जुड़े हुए आरोपी लवेश को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था और उसके पास से 252 ग्राम चरस बरामद की थी. इसी के साथ एक और आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दोनों ने आरोपी मनोज से ब्राउन शुगर सहित अन्य नशीले पदार्थ को लेना बताया था.

यहां पढ़ें...

हरियाणा के 4 गांजा तस्करों को मुरैना पुलिस ने पकड़ा, 50 किलो गांजा और होंडा सिटी कार जब्त

इंदौर में ऑपरेशन प्रहार, स्वच्छ शहर की नई मुहिम, धरे गये 100 से अधिक मादक पदार्थ के तस्कर

जल्द होंगे बड़े खुलासे

नशीले पदार्थों की खरीद बिक्री के मामले में पुलिस ने आरोपी मनोज को पकड़ा है. अब इस मामले में पुलिस मनोज से पूछताछ करने में जुटी हुई है. जल्द ही इस मामले में कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात पुलिस ने कही है. आने वाले दिनों में कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं.

इंदौर। नारकोटिक्स विभाग की टीम ने मनावर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो अपने खेतों में ही अवैध तरीके से गंजा उगाकर उसे अन्य शहर के तस्करों को सप्लाई कर देता था. फिलहाल नारकोटिक्स विभाग की टीम पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

इंदौर पुलिस ने दो पेडलरों को पकड़ा (ETV Bharat)

जॉर्डन ग्रुप के नाम से नशे की करता था तस्करी

नारकोटिक विभाग की टीम ने एक तस्कर को पकड़ा है, जो फौजी बनने की जगह नशे का तस्कर बन गया. आरोपी के पेडलर पहले पकड़े जा चुके हैं. वह शहर में जॉर्डन ग्रुप के नाम पर नशे की तस्करी करते थे. नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों को यह सूचना मिली थी कि मनोज जो मनावर का रहने वाला है. बंगाली चौराहे के पास गांजे की डिलीवरी देने के लिए आने वाला है. इसी के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.

पुलिस ने दो पेडलरों को पकड़ा

बता दें कि मनोज का पूर्व में फौज में सिलेक्शन हो गया था, लेकिन किसी कारणवश वह जा नहीं पाया. इसके बाद वह खेती किसानी करने लगा. साथ ही नशा उगाने व सप्लाई करने का धंधा शुरू कर दिया. नारकोटिक्स विभाग की टीम ने उससे जुड़े हुए आरोपी लवेश को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था और उसके पास से 252 ग्राम चरस बरामद की थी. इसी के साथ एक और आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दोनों ने आरोपी मनोज से ब्राउन शुगर सहित अन्य नशीले पदार्थ को लेना बताया था.

यहां पढ़ें...

हरियाणा के 4 गांजा तस्करों को मुरैना पुलिस ने पकड़ा, 50 किलो गांजा और होंडा सिटी कार जब्त

इंदौर में ऑपरेशन प्रहार, स्वच्छ शहर की नई मुहिम, धरे गये 100 से अधिक मादक पदार्थ के तस्कर

जल्द होंगे बड़े खुलासे

नशीले पदार्थों की खरीद बिक्री के मामले में पुलिस ने आरोपी मनोज को पकड़ा है. अब इस मामले में पुलिस मनोज से पूछताछ करने में जुटी हुई है. जल्द ही इस मामले में कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात पुलिस ने कही है. आने वाले दिनों में कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.