इंदौर। नारकोटिक्स विभाग की टीम ने मनावर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जो अपने खेतों में ही अवैध तरीके से गंजा उगाकर उसे अन्य शहर के तस्करों को सप्लाई कर देता था. फिलहाल नारकोटिक्स विभाग की टीम पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
जॉर्डन ग्रुप के नाम से नशे की करता था तस्करी
नारकोटिक विभाग की टीम ने एक तस्कर को पकड़ा है, जो फौजी बनने की जगह नशे का तस्कर बन गया. आरोपी के पेडलर पहले पकड़े जा चुके हैं. वह शहर में जॉर्डन ग्रुप के नाम पर नशे की तस्करी करते थे. नारकोटिक्स विभाग के अधिकारियों को यह सूचना मिली थी कि मनोज जो मनावर का रहने वाला है. बंगाली चौराहे के पास गांजे की डिलीवरी देने के लिए आने वाला है. इसी के आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.
पुलिस ने दो पेडलरों को पकड़ा
बता दें कि मनोज का पूर्व में फौज में सिलेक्शन हो गया था, लेकिन किसी कारणवश वह जा नहीं पाया. इसके बाद वह खेती किसानी करने लगा. साथ ही नशा उगाने व सप्लाई करने का धंधा शुरू कर दिया. नारकोटिक्स विभाग की टीम ने उससे जुड़े हुए आरोपी लवेश को पिछले दिनों गिरफ्तार किया था और उसके पास से 252 ग्राम चरस बरामद की थी. इसी के साथ एक और आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. दोनों ने आरोपी मनोज से ब्राउन शुगर सहित अन्य नशीले पदार्थ को लेना बताया था.
यहां पढ़ें... हरियाणा के 4 गांजा तस्करों को मुरैना पुलिस ने पकड़ा, 50 किलो गांजा और होंडा सिटी कार जब्त इंदौर में ऑपरेशन प्रहार, स्वच्छ शहर की नई मुहिम, धरे गये 100 से अधिक मादक पदार्थ के तस्कर |
जल्द होंगे बड़े खुलासे
नशीले पदार्थों की खरीद बिक्री के मामले में पुलिस ने आरोपी मनोज को पकड़ा है. अब इस मामले में पुलिस मनोज से पूछताछ करने में जुटी हुई है. जल्द ही इस मामले में कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात पुलिस ने कही है. आने वाले दिनों में कुछ बड़े खुलासे हो सकते हैं.