इंदौर। इंदौर में जलकर के बकाया बिल की आधी राशि भरने पर पूरा बिल जमा होने वाली इस योजना के तहत अब तक नगर निगम को 35 करोड़ रुपए का राजस्व मिला है. माना जा रहा है कि इस योजना की अवधि बढ़ाए जाने के बाद निगम को इतनी ही राशि और प्राप्त होगी. महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया "वन टाइम सेटलमेंट को लेकर अब इंदौर की जनता को 10 दिन का और मौका दिया गया है. अभी तक जलकर को लेकर लोगों ने उत्साह दिखाया है."
जलकर बिल की गड़बड़ियां भी ठीक होंगी
महापौर का कहना है कि इस योजना के लिए 45 दिन की समय अवधि तय की गई थी लेकिन बीच में जन्माष्टमी, रक्षाबंधन और अन्य कई अवकाश के कारण कई लोग जलकर की बकाया राशि का एकमुश्त भुगतान नहीं कर पाए हैं. ऐसे लोगों के लिए भी इस समय अवधि को बढ़ाई जा रही है. इस योजना से कई बकायादारों के बिलों की गड़बड़ियों और अन्य संशोधन के मामले भी सामने आए हैं, जो अब तक लंबित पड़े थे और लोग उनके कारण परेशान हो रहे थे. महापौर ने बताया "इंदौर नगर निगम में 2007 से लगे हुए 2500 सफाई मित्रों के विनियमितीकरण के इस कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा."
ये खबरें भी पढ़ें... इंदौर महापौर ने नगर निगम में किया झंडा वंदन, BRTS को लेकर की बड़ा ऐलान भ्रष्टाचार का गढ़ बना नगर निगम, कांग्रेस ने लगाया मिलीभगत का आरोप, पुलिस को नहीं मिली मूल फाइलें |
ट्रैफिक में सुधार के लिए प्रयास लगातार जारी
महापौर का कहना है "इंदौर के यातायात को लेकर भी लगातार कोशिश की जा रही है कि किस तरीके से ट्रैफिक कम हो सके. अभी तक शहर के व्यावसायिक क्षेत्र में 1100 बेसमेंट चिह्नित किए गए हैं, जहां पर पार्किंग को लेकर कब्जे किए गए हैं, उन पर भी अब जल्दी एक्शन लिया जाएगा." इंदौर शहर की सड़कों की अगर बात की जाए तो जगह-जगह गड्ढे हो रहे हैं. बारिश के चलते भी कुछ गड्डों पर पेचवर्क का काम किया जाएगा. बारिश खत्म होने के बाद सड़कों के निर्माण का कार्य भी शुरू हो जाएगा.