इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर नगर निगम में ड्रैनेज के फर्जी बिल लगाकर करोड़ों रुपए का घोटाला करने वाले आरोपियों की पुलिस द्वारा लगातार धरपकड़ की जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने मुख्य आरोपी इंजीनियर को उत्तर प्रदेश के एटा से गिरफ्तार किया है. अभी भी कुछ और आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है.
मुख्य आरोपी यूपी के एटा से गिरफ्तार
बता दें कि पिछले दिनों इंदौर के एमजी रोड थाना में मौजूद इंदौर नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों ने निगम में फर्जी बिल के माध्यम से हुए करोड़ों रुपए के घोटाले से संबंधित शिकायत की थी. मामले में पुलिस द्वारा जांच की गई. जांच के बाद एक-एक कर 4 एफआईआर दर्ज की गईं. वहीं इन 4 एफआईआर में एक दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने आरोपी बनाया . कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं अभी भी कुछ आरोपी फरार चल रहे हैं. उन्ही में से एक मुख्य आरोपी इंदौर नगर निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अभय राठौर को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एटा से गिरफ्तार किया है.
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पर था 25 हजार का इनाम घोषित
आरोपी इंजीनियर के खिलाफ पुलिस ने 25 हजार का इनाम घोषित करने के साथ ही उसके पोस्टर विभिन्न जगहों पर चश्पा करने के फरमान जारी किए थे. पुलिस की टीमों ने मुख्य आरोपी अभय राठौर को गिरफ्तार करने के लिए कई जगहों पर दबिश भी दे रहीं थी. इसी दौरान पुलिस की टीम को सूचना मिली कि आरोपी एटा में अपने किसी रिश्तेदार के यहां रह रहा है. इसी सूचना के आधार पर इंदौर पुलिस की एक टीम ने उत्तर प्रदेश के एटा में दबिश दी. और आरोपी अभय राठौर को मौक से गिरफ्तार कर लिया.
100 करोड़ से अधिक के घोटाले का अंदेशा
अब इस पूरे मामले में अभय राठौर के गिरफ्तार होने के बाद जल्द ही कुछ और आरोपियों के नाम सामने आ सकते हैं. मामले में अभी भी जांच जारी है. यह पूरा घोटाला तकरीबन 100 करोड़ से अधिक का हो सकता है. लेकिन मुख्य आरोपी अभय राठौर की गिरफ्तारी की अधिकृत घोषणा पुलिस द्वारा नहीं की गई है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि अभय राठौर को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एटा से गिरफ्तार कर लिया है.
2 लाख की ड्रग्स के साथ दो गिरफ्तार
इंदौर पुलिस ने ब्राउन शुगर मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 22 ग्राम ब्राउन शुगर भी जब्त किया है. वहीं पूरे मामले में पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है. जब्त किए गए ड्रग्स की बाजार में कीमत 2 लाख के करीब बताई जा रही है. आरोपियों की पहचान धीरेंद्र उर्फ कदम पिता राजनाथ हिरवे निवासी गांधीनगर और चंदन पिता संतोष दामके के रूप में हुई है. दोनों आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.