ETV Bharat / state

झूठी निकली पाकीजा की टैगलाइन 'आपका हुकुम सर आंखों पर', नगर निगम ने चलाए हथौड़े - INDORE ENCROACHMENT DEMOLISHED

इंदौर नगर निगम ने पाकीजा समूह द्वारा शोरूम में किए गए अतिकमण को हटाया. छत पर भी टीनशेड बनाकर व्यावसायिक उपयोग हो रहा था.

Indore encroachment demolished
पाकीजा समूह द्वारा शोरूम में किए अतिकमण को हटाया गया (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 24, 2024, 4:04 PM IST

इंदौर। 'आपका हुकुम सर आंखों पर' टैगलाइन के साथ करोड़ों का कारोबार खड़ा करने वाले इंदौर के पाकीजा समूह ने पार्किंग की जगह पर अवैध कब्जा कर लिया. गुरुवार को इंदौर नगर निगम ने अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत पाकीजा शोरूम के कुछ हिस्से का ढहा दिया. हालांकि कार्रवाई रोकने के लिए समूह के संचालकों ने हाई कोर्ट के स्थगन का दावा किया लेकिन नगर निगम प्रशासन ने शोरूम के छत पर किए गए अतिक्रमण को हाई कोर्ट के आदेश से संबद्ध नहीं बताते हुए कार्रवाई की.

पाकीजा समूह ने हाई कोर्ट के स्थगन आदेश का हवाला दिया

नगर निगम अधिकारी लता अग्रवाल के साथ रिमूवल गैंग सुबह करीब 6:45 बजे ही रीगल चौराहा स्थित पाकीजा शोरूम पर पहुंची. यहां टीम ने पहले नपती की. इसके बाद अतिक्रमण पाए गए हिस्से में रिमूवल की कार्रवाई शुरू की. इस दौरान मौके पर पहुंचे पाकीजा समूह के संचालकों और कर्मचारियों ने हाई कोर्ट के स्थगन आदेश का हवाला दिया. लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने अतिक्रमण के खिलाफ अपनी कार्रवाई नहीं रोकी. पाकीजा समूह के संचालकों द्वारा अवैध तरीके से इमारत की छत पर किए गए लकड़ी और अन्य निर्माण को हटाने की कार्रवाई की गई.

इंदौर में पाकीजा शोरूम में चले नगर निगम के हथौड़े (ETV BHARAT)

छत पर टीनशेड बनाकर व्यावसायिक उपयोग

बताया जा रहा है कि छत पर करीब से हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र में टीन का सेट बनाकर उसका उपयोग व्यावसायिक तरीके से किया जा रहा था. नगर निगम उपायुक्त लता अग्रवाल के अनुसार "पाकीजा की छत के अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई है." गौरतलब है निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने बीते सप्ताह पाकीजा की नपती करवाई थी, जहां बेसमेंट से लेकर टॉप फ्लोर तक कई अनियमितताएं मिली थीं. उन्होंने जोन 11 में वार्ड 55 के अंतर्गत रीगल तिराहे पर वर्षों से संचालित पाक़ीज़ा शोरूम में अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिए थे.

Indore encroachment demolished
पाकीजा शोरूम पर हथौड़ा चलाते नगर निगम कर्मी (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

महाकाल की नगरी में बुलडोजर कार्रवाई, सिंहस्थ क्षेत्र के खड़े अतिक्रमण को किया धराशायी

मुरैना में चला बुलडोजर, दबंगों ने किया था 2 करोड़ की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण

अतिक्रमण हटाने के नोटिस को नहीं लिया गंभीरता से

नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा का कहना है "शोरूम के संचालकों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी लेकिन इस पर अमल नहीं किया गया." वहीं विश्व हिंदू परिषद ने इंदौर नगर निगम की इस कार्रवाई का स्वागत किया है. विहिप के संतोष शर्मा का कहना है "पाकीजा शोरूम के संचालक कई संगठनों को फंडिंग दे चुके हैं. इसकी भी उचित जांच कर कार्रवाई करना चाहिए."

इंदौर। 'आपका हुकुम सर आंखों पर' टैगलाइन के साथ करोड़ों का कारोबार खड़ा करने वाले इंदौर के पाकीजा समूह ने पार्किंग की जगह पर अवैध कब्जा कर लिया. गुरुवार को इंदौर नगर निगम ने अतिक्रमण विरोधी मुहिम के तहत पाकीजा शोरूम के कुछ हिस्से का ढहा दिया. हालांकि कार्रवाई रोकने के लिए समूह के संचालकों ने हाई कोर्ट के स्थगन का दावा किया लेकिन नगर निगम प्रशासन ने शोरूम के छत पर किए गए अतिक्रमण को हाई कोर्ट के आदेश से संबद्ध नहीं बताते हुए कार्रवाई की.

पाकीजा समूह ने हाई कोर्ट के स्थगन आदेश का हवाला दिया

नगर निगम अधिकारी लता अग्रवाल के साथ रिमूवल गैंग सुबह करीब 6:45 बजे ही रीगल चौराहा स्थित पाकीजा शोरूम पर पहुंची. यहां टीम ने पहले नपती की. इसके बाद अतिक्रमण पाए गए हिस्से में रिमूवल की कार्रवाई शुरू की. इस दौरान मौके पर पहुंचे पाकीजा समूह के संचालकों और कर्मचारियों ने हाई कोर्ट के स्थगन आदेश का हवाला दिया. लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने अतिक्रमण के खिलाफ अपनी कार्रवाई नहीं रोकी. पाकीजा समूह के संचालकों द्वारा अवैध तरीके से इमारत की छत पर किए गए लकड़ी और अन्य निर्माण को हटाने की कार्रवाई की गई.

इंदौर में पाकीजा शोरूम में चले नगर निगम के हथौड़े (ETV BHARAT)

छत पर टीनशेड बनाकर व्यावसायिक उपयोग

बताया जा रहा है कि छत पर करीब से हजार स्क्वायर फीट क्षेत्र में टीन का सेट बनाकर उसका उपयोग व्यावसायिक तरीके से किया जा रहा था. नगर निगम उपायुक्त लता अग्रवाल के अनुसार "पाकीजा की छत के अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई है." गौरतलब है निगम कमिश्नर शिवम वर्मा ने बीते सप्ताह पाकीजा की नपती करवाई थी, जहां बेसमेंट से लेकर टॉप फ्लोर तक कई अनियमितताएं मिली थीं. उन्होंने जोन 11 में वार्ड 55 के अंतर्गत रीगल तिराहे पर वर्षों से संचालित पाक़ीज़ा शोरूम में अतिक्रमण को हटाने के आदेश दिए थे.

Indore encroachment demolished
पाकीजा शोरूम पर हथौड़ा चलाते नगर निगम कर्मी (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

महाकाल की नगरी में बुलडोजर कार्रवाई, सिंहस्थ क्षेत्र के खड़े अतिक्रमण को किया धराशायी

मुरैना में चला बुलडोजर, दबंगों ने किया था 2 करोड़ की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण

अतिक्रमण हटाने के नोटिस को नहीं लिया गंभीरता से

नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा का कहना है "शोरूम के संचालकों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी थी लेकिन इस पर अमल नहीं किया गया." वहीं विश्व हिंदू परिषद ने इंदौर नगर निगम की इस कार्रवाई का स्वागत किया है. विहिप के संतोष शर्मा का कहना है "पाकीजा शोरूम के संचालक कई संगठनों को फंडिंग दे चुके हैं. इसकी भी उचित जांच कर कार्रवाई करना चाहिए."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.