ETV Bharat / state

नाजायज रिश्ते...अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग, फिर भाजपा नेता की हत्या, मर्डर मिस्ट्री से यूं उठा पर्दा - indore murder case solve

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 1:32 PM IST

महू के सिमरोल थाना क्षेत्र की पुलिस ने भाजपा नेता की हत्याकांड की गुत्थी सुलझा दी है. मृतक के आरोपी की पत्नी से अवैध संबंध से. इसी के चलते युवक ने हत्याकांड को अंजाम दिया था. सिरमोल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

INDORE MURDER CASE SOLVE
महू में भाजपा नेता की हत्या का खुलासा (Etv Bharat)

इंदौर। महू के सिमरोल थाना क्षेत्र के चोरल और सुरतीपुरा के जंगलों में बीते दिनों भाजपा नेता और पूर्व सरपंच पति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया था. पुलिस ने हत्या के पूरे मामले को सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूर्व सरपंच पति की हत्या अपनी पत्नी से अवैध संबंध को लेकर की थी. मृतक ने महिला का वीडियो बना लिया था, जिसके दम पर वह महिला को ब्लैकमेल कर रहा था. इसी को लेकर महिला के पति ने जंगल में कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी थी. हत्याकांड के बाद से आरोपी अपने परिवार को लेकर गायब हो गया था. जिसके बाद पुलिस का शक उस पर और बढ़ गया.

जंगल में मिला था पूर्व सरपंच पति का शव
जानकारी के मुताबिक, सिमरोल थाना क्षेत्र के ग्राम कोरल के पूर्व सरपंच पति दिलीप बुंदेला का शव बीते दिनों पुलिस को सुरतीपुरा क्षेत्र के जंगलों में मिला था. दिलीप के शरीर पर कुल्हाड़ी के वार के निशान मिले थे. जिसके बाद से ही पुलिस हत्या के मामले में जांच कर रही थी. पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी दयाराम गिरवाल निवासी सुरतीपुरा को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी दयाराम की पत्नी के साथ सरपंच पति दिलीप बुंदेला के अवैध संबंध थे, जिसके चलते दयाराम ने हत्या की घटना को अंजाम दिया.

आरोपी की पत्नी से थे मृतक के संबंध
सिमरोल पुलिस के अनुसार, ग्राम पंचायत चोरल के पूर्व सरपंच पति दिलीप बुंदेला रविवार सुबह से ही लापता था. जिसकी गुमशुदगी भाई दिनेश बुंदेला ने सिमरोल थाने पर दर्ज कराई थी. वहीं, पुलिस को सोमवार सुबह सूचना मिली थी कि सुरतीपुरा के जंगल में शव पड़ा हुआ है, जिसकी शिनाख्त दिलीप बुंदेला के रूप में हुई थी. पुलिस ने हत्या के मामले में कई संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद विभिन्न पहलुओं पर जांच में सामने आया कि दयाराम की पत्नी के साथ दिलीप के अवैध संबंध थे और दिलीप ने उसका वीडियो भी बना रखा था. वीडियो के दम पर वह महिला को ब्लैकमेल करता था. जिसकी जानकारी दयाराम को लगी और उसने इस हत्या को अंजाम दिया.

Also Read:

गाय को ढूंढ़ने जंगल गया भाजपा नेता वापस नहीं लौटा, अब झाड़ियों में पत्तियों से ढका मिला शव, हत्या की आशंका - INDORE BJP LEADER DEATH

नाबालिग ने ठुकराया प्यार का प्रपोजल, गुस्साए युवक ने सरेआम काट दिया लड़की का गला

इंदौर में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, कैलाश विजयवर्गीय का करीबी था मृतक - Bjp Leader Monu Kalyane Shot Dead

वारदात के बाद परिवार सहित फरार हुआ आरोपी
पुलिस के अनुसार, मृतक दिलीप बुंदेला ने महिला को जंगल में मिलने बुलाया था. तभी महिला का पति भी पीछे-पीछे जंगल चला गया था. इसी दौरान आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार कर दिलीप को ढेर कर दिया. हत्या के मामले में लगातार संदेहियों से पूछताछ की जा रही थी. जिसमें सामने आया की घटना के बाद से ही सुरतीपुरा निवासी दयाराम अपने बच्चे और परिवार को लेकर कहीं चला गया है. इसके बाद पुलिस ने दयाराम के परिवार के लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ की. बाद में पुलिस ने दयाराम को गिरफ्तार कर लिया. INDORE BJP LEADER DEATH

इंदौर। महू के सिमरोल थाना क्षेत्र के चोरल और सुरतीपुरा के जंगलों में बीते दिनों भाजपा नेता और पूर्व सरपंच पति की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया था. पुलिस ने हत्या के पूरे मामले को सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने पूर्व सरपंच पति की हत्या अपनी पत्नी से अवैध संबंध को लेकर की थी. मृतक ने महिला का वीडियो बना लिया था, जिसके दम पर वह महिला को ब्लैकमेल कर रहा था. इसी को लेकर महिला के पति ने जंगल में कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर दी थी. हत्याकांड के बाद से आरोपी अपने परिवार को लेकर गायब हो गया था. जिसके बाद पुलिस का शक उस पर और बढ़ गया.

जंगल में मिला था पूर्व सरपंच पति का शव
जानकारी के मुताबिक, सिमरोल थाना क्षेत्र के ग्राम कोरल के पूर्व सरपंच पति दिलीप बुंदेला का शव बीते दिनों पुलिस को सुरतीपुरा क्षेत्र के जंगलों में मिला था. दिलीप के शरीर पर कुल्हाड़ी के वार के निशान मिले थे. जिसके बाद से ही पुलिस हत्या के मामले में जांच कर रही थी. पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी दयाराम गिरवाल निवासी सुरतीपुरा को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी दयाराम की पत्नी के साथ सरपंच पति दिलीप बुंदेला के अवैध संबंध थे, जिसके चलते दयाराम ने हत्या की घटना को अंजाम दिया.

आरोपी की पत्नी से थे मृतक के संबंध
सिमरोल पुलिस के अनुसार, ग्राम पंचायत चोरल के पूर्व सरपंच पति दिलीप बुंदेला रविवार सुबह से ही लापता था. जिसकी गुमशुदगी भाई दिनेश बुंदेला ने सिमरोल थाने पर दर्ज कराई थी. वहीं, पुलिस को सोमवार सुबह सूचना मिली थी कि सुरतीपुरा के जंगल में शव पड़ा हुआ है, जिसकी शिनाख्त दिलीप बुंदेला के रूप में हुई थी. पुलिस ने हत्या के मामले में कई संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद विभिन्न पहलुओं पर जांच में सामने आया कि दयाराम की पत्नी के साथ दिलीप के अवैध संबंध थे और दिलीप ने उसका वीडियो भी बना रखा था. वीडियो के दम पर वह महिला को ब्लैकमेल करता था. जिसकी जानकारी दयाराम को लगी और उसने इस हत्या को अंजाम दिया.

Also Read:

गाय को ढूंढ़ने जंगल गया भाजपा नेता वापस नहीं लौटा, अब झाड़ियों में पत्तियों से ढका मिला शव, हत्या की आशंका - INDORE BJP LEADER DEATH

नाबालिग ने ठुकराया प्यार का प्रपोजल, गुस्साए युवक ने सरेआम काट दिया लड़की का गला

इंदौर में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, कैलाश विजयवर्गीय का करीबी था मृतक - Bjp Leader Monu Kalyane Shot Dead

वारदात के बाद परिवार सहित फरार हुआ आरोपी
पुलिस के अनुसार, मृतक दिलीप बुंदेला ने महिला को जंगल में मिलने बुलाया था. तभी महिला का पति भी पीछे-पीछे जंगल चला गया था. इसी दौरान आरोपी ने कुल्हाड़ी से वार कर दिलीप को ढेर कर दिया. हत्या के मामले में लगातार संदेहियों से पूछताछ की जा रही थी. जिसमें सामने आया की घटना के बाद से ही सुरतीपुरा निवासी दयाराम अपने बच्चे और परिवार को लेकर कहीं चला गया है. इसके बाद पुलिस ने दयाराम के परिवार के लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ की. बाद में पुलिस ने दयाराम को गिरफ्तार कर लिया. INDORE BJP LEADER DEATH

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.