इंदौर। इंदौर से लाखों रुपए का प्लास्टिक डिस्पोजल चोरी छुपे ट्रांसपोर्टर के जरिए अन्य शहर में भेजा जा रहा था. इस सामान की भनक लगते ही नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंची. टीम ने प्लास्टिक थर्माकोल आदि का सामान जब्त किया. वहीं इस माल की बुकिंग करने वाले ट्रांसपोर्ट समेत अन्य दो कारोबारी के खिलाफ भारी भरकम जुर्माना किया है. दरअसल, इंदौर नगर निगम सीमा में अमानक पॉलिथीन के अलावा प्लास्टिक और थर्माकोल से बनी चीज पूरी तरह प्रतिबंधित हैं.
इंदौर में प्लास्टिक सामग्री का करोड़ों का कारोबार
प्रतिबंध के बाद भी इंदौर से हर साल करोड़ों रुपए का माल प्रदेश भर में ट्रांसपोर्टर्स के जरिए चोरी छुपे सप्लाई किया जाता है. बुधवार को इंदौर के लोहा मंडी क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अमानक प्लास्टिक थर्माकोल आदि कहीं खपाने के लिए पहुंचा था. मामले में सूचना के बाद हेल्थ ऑफिसर राजेश जायसवाल अपनी टीम के साथ लोहा मंडी पहुंचे, जहां उन्होंने कार्रवाई करते हुए जॉन क्रमांक 18 के वार्ड क्रमांक 63 स्थित निरीक्षण किया तो गोल्डन ट्रांसपोर्ट के आशीष अग्रवाल के ट्रांसपोर्ट पर, मां अन्नपूर्णा ट्रांसपोर्ट के करण सिंह बुंदेला और सुपर बेरछा ट्रांसपोर्ट के जयप्रकाश जाट के खिलाफ अमानक प्लास्टिक सामग्री के परिवहन पर चालानी कार्रवाई की गई.
व्यापारी पर लगाया 85 हजार जुर्माना
नगर निगम के हेल्थ ऑफिसर के मुताबिक निगम आयुक्त के निर्देशों के मुताबिक तीनों संस्थानों पर करीब 85 हजार रुपये का स्पॉट फाइन लगाया गया. इस दौरान सीएसआई मुकेश बीसे, एसीएसआई विजय यादव, दरोगा विक्रांत खोकर, कोशल करोसिया मौजूद रहे. स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अमानक प्लास्टिक जब्त करने के साथ ही ट्रांसपोर्टेशन के संचालकों को स्पॉट फाइन के साथ सख्त हिदायत भी दी है. जब्त माल नष्ट करने के लिए ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा गया है.