इंदौर : देश के सबसे स्वच्छ शहर में अब जलकर और संपत्तिकर वसूली के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाए जा रहे हैं. इसी क्रम में शनिवार को पहली बार एक मकान की कुर्की के लिए नगर निगम की टीम बाकायदा ढोल-ताशे लेकर पहुंची. जहां पहले मकान की बकाया राशि की मुनादी की गई. इसके बाद ढोल बजाते हुए मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया गया. इस दौरान आसपास के दुकानदार ये सब देखकर हैरान रह गए.
मकान पर 15 लाख से ज्यादा संपत्तिकर बकाया
दरअसल, शहर के जोन क्रमांक 3 में देवी अहिल्या मार्ग पर स्थित भूस्वामी आशा रानी दीक्षित के नाम पर एक मकान है. इस मकान पर कई सालों का करीब 15 लाख संपत्ति कर बकाया है. बार-बार कर वसूली के प्रयास करने के बाद भी जब मकान मालिक द्वारा कोई पहल नहीं की गई तो मजबूरन बकाया कर वसूलने के लिए जोन 3 के एआरओ अनिल निगम, वार्ड 57 बिल कलेक्टर विनोद पांडे और नगर निगम की वसूली टीम मौके पर ढोल-ढमाके के साथ पहुंची.
- मध्यप्रदेश स्वास्थ्य संचालनालय में हंगामा, कमरों में ताले डाल उल्टे पैर भागे अफसर
- ऑफिस में नहीं मिली CMO मैम, कुर्सी-टेबल, एसी-पंखा सब सील, कार्यालय कुर्क
मकान पर कुर्की का नोटिस चस्पा किया
इसके बाद नगर निगम की टीम ने माइक पर मकान के संबंध में सूचना प्रसारित की. इसके बाद जब संबंधित मकान पर कोई नोटिस लेने के लिए उपलब्ध नहीं हुआ तो मकान के बाहर स्थित दुकान के शटर पर नगर निगम द्वारा जारी किया कुर्की का नोटिस चिपका दिया गया. सहायक रेवेन्यू ऑफिसर अनिल निगम ने बताया "बिल्डिंग की पहली मंजिल का टैक्स जमा है, लेकिन दूसरी और तीसरी मंजिल का टैक्स लंबे समय से बकाया है. मकान मालिक को कई बार सूचना देने के बाद भी टैक्स जमा नहीं करने पर पूरी बिल्डिंग सील की गई गई है. स्थानीय लोगों को सूचना भी दी गई है कि इस मकान के संबंध में खरीद-बिक्री करने पर नगर निगम से अनापत्ति प्राप्त किया जाए."